नई दिल्ली: सिद्ध पीठ झंडेवालान मंदिर में इस साल नवरात्रों से पहले भक्तों को मंदिर परिसर में नए संतोषी दरबार के दर्शन करने को मिलेंगे. मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर में नए संतोषी दरबार का निर्माण कार्य कराया गया है, जो लगभग पूरा हो चुका है और नवरात्रों से ये संतोषी दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जायगा.
मंदिर के प्रबंधक रविंद्र गोयल ने बताया कि कोरोना से पहले नए मां संतोषी दरबार का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो लगभग अब पूरा हो चुका है. जिसके बाद मंदिर परिसर में जो अस्थाई संतोषी दरबार है, उसे नए संतोषी दरबार में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. जहां पर गणेश, संतोषी मां, हनुमान जी समेत सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं अष्ट धातु से तैयार करवाई गई है. जिनकी प्राण प्रतिष्ठा करवाने के बाद उन्हें यहां पर स्थापित किया जाएगा.
अष्ट धातु से तैयार की गई हैं प्रतिमाएं
इसके साथ ही रविंद्र गोयल ने बताया कि संतोषी दरबार के निर्माण से मंदिर परिसर में काफी जगह हो गई है. परिसर भी बड़ा हो गया है. जिसके चलते भक्तों की भीड़ भी मंदिर में नहीं लगेगी. साथ ही मंदिर में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रम और जागरण के लिए भी बेहतर व्यवस्था हो सकेगी.