नई दिल्लीः जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के कोविड पॉजिटिव आने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक गत 24 जून को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तबसे वह होम क्वारंटाइन में हैं. एमएस अस्पताल में ही वह कोविड पॉजिटिव पेशेंट के संपर्क में आये थे.
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल नॉन कोविड अस्पताल है, लेकिन यहां आने वाले मरीज की जांच होती है. अगर उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. लगभग 80 फीसदी कोविड पेशेंट बिना लक्षणों के होते हैं. उनकी पहचान करना मुश्किल होता है.
एमएस ने खुद अपने कोविड पॉजिटिव होने की बात स्वीकार की है. साथ ही उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की कि उन्हें यह इम्फेक्शन कहां और किससे मिली? कोविड पॉजिटिव होते ही उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है. उनके सारे पैरामीटर्स ठीक हैं.
सबसे पहले एक लिफ्ट मैन हुआ था कोविड पॉजिटिव
बता दें कि जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में सबसे पहले एक लिफ्टमैन कोविड पॉजिटिव आया था. उसके दो दिन बाद ही अस्पताल की एक जूनियर डॉक्टर कोविड पॉजिटिव हो गई थी, उन्हें क्वारंटाइन नहीं किये जाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. पॉजिटिव होने के बाद भी मातृ-शिशु विभाग जैसे संवेदनशील विभाग में कार्यरत होने के बावजूद वह अगले दो दिनों तक अस्पताल आती रही.
100 स्टाफ का हुआ था टेस्ट
विवाद बढ़ने पर जूनियर डॉक्टर की सोसायटी वालों ने इलाके के नोडल अधिकारी को फोन कर, उन्हें नजफगढ़ क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए थे. अस्पताल में कोविड के दो मामले आने के बाद जब विवाद बढ़ा और स्टाफ ने हंगामा मचाया, तो 100 लोगों की तुरंत जांच कराई गई. लेकिन अच्छी बात यह रही कि इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला.