ETV Bharat / state

जहां झुग्गी-वहीं मकान: 29 झुग्गी वालों को सांसद संजय सिंह ने बांटे प्रमाण पत्र - kejriwal government

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में 29 लोगों को प्रमाण पत्र दिया और सभी को पक्के मकान का आश्र्वासन दिया. जिन लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिले वे नाराज होकर घर लौट गए.

MP Sanjay Singh distributed certificate to 29 slum dwellers under jaha jhuggi wahi makaan scheme
29 झुग्गी वालों को बांटे गए प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में पहुंचकर 29 झुग्गी निवासियों को प्रमाण पत्र दिया. सैकड़ों लोग पक्के घर की आशा के साथ संजय सिंह के इंतजार में खड़े थे. लेकिन दिल्ली सरकार से राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब रंगपुरी आए तो महज 29 लोगों को ही प्रमाण पत्र दे पाए और ये कहकर चले गए इन सभी को मकान मिलेगा.

29 झुग्गी वालों को संजय सिंह ने बांटे प्रमाण पत्र

इंतजार में खड़े कई लोग हुए नाराज
दरअसल रंगपुरी पहाड़ी इलाके के बहुत से झुग्गी निवासी मकान की चाह लेकर संजय सिंह के इंतजार में खड़े थे लेकिन जब सिर्फ 29 लोगों को ही प्रमाण पत्र मिला तो बहुत से लोग नाराज होकर चले गए. अब सवाल ये उठता है कि क्या इन लोगों की पक्के मकान की चाह पूरी होगी या ये महज इनके लिए एक सपना ही रह जाएगा.

सरकार अपने मैनिफेस्टो के इस बड़े वादे को कर कही पूरा
संजय सिंह जब 29 लोगों को प्रमाण पत्र देकर निकले तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने मैनिफेस्टो का सबसे बड़ा वादा पूरा कर रही है. जहां झुग्गी वही मकान के तहत सभी झुग्गी निवासियों को पक्का मकान दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री आवास योजना का हुआ विरोध
मुख्यमंत्री आवास योजना का विरोध भी होना शुरू हो गया है. रंगपुरी इलाके के स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी के बागी कार्यकर्ता कर्नल देवेंद्र सहरावत का आरोप लगाया कि ये सब आम आदमी पार्टी की चुनावी रेवड़ी है. जो वादा केजरीवाल सरकार कर रही है. वो जमीन डीडीए की है. जिस पर दिल्ली सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उसके बावजूद दिल्ली सरकार ऐसी झूठी घोषणाएं चुनावी मौसम को देखते हुए कर रही है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में पहुंचकर 29 झुग्गी निवासियों को प्रमाण पत्र दिया. सैकड़ों लोग पक्के घर की आशा के साथ संजय सिंह के इंतजार में खड़े थे. लेकिन दिल्ली सरकार से राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब रंगपुरी आए तो महज 29 लोगों को ही प्रमाण पत्र दे पाए और ये कहकर चले गए इन सभी को मकान मिलेगा.

29 झुग्गी वालों को संजय सिंह ने बांटे प्रमाण पत्र

इंतजार में खड़े कई लोग हुए नाराज
दरअसल रंगपुरी पहाड़ी इलाके के बहुत से झुग्गी निवासी मकान की चाह लेकर संजय सिंह के इंतजार में खड़े थे लेकिन जब सिर्फ 29 लोगों को ही प्रमाण पत्र मिला तो बहुत से लोग नाराज होकर चले गए. अब सवाल ये उठता है कि क्या इन लोगों की पक्के मकान की चाह पूरी होगी या ये महज इनके लिए एक सपना ही रह जाएगा.

सरकार अपने मैनिफेस्टो के इस बड़े वादे को कर कही पूरा
संजय सिंह जब 29 लोगों को प्रमाण पत्र देकर निकले तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने मैनिफेस्टो का सबसे बड़ा वादा पूरा कर रही है. जहां झुग्गी वही मकान के तहत सभी झुग्गी निवासियों को पक्का मकान दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री आवास योजना का हुआ विरोध
मुख्यमंत्री आवास योजना का विरोध भी होना शुरू हो गया है. रंगपुरी इलाके के स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी के बागी कार्यकर्ता कर्नल देवेंद्र सहरावत का आरोप लगाया कि ये सब आम आदमी पार्टी की चुनावी रेवड़ी है. जो वादा केजरीवाल सरकार कर रही है. वो जमीन डीडीए की है. जिस पर दिल्ली सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उसके बावजूद दिल्ली सरकार ऐसी झूठी घोषणाएं चुनावी मौसम को देखते हुए कर रही है.

Intro:Anchor:- जहां झुग्गी वही मकान आम आदमी पार्टी का चुनाव से ठीक पहले एक और घोषणा इस योजना के अंतर्गत रंगपुरी इलाके में 29 लोगों को सर्टिफिकेट दिया गया हालांकि जहां झुग्गी वहां मकान की इच्छा में सैकड़ों लोग घंटों तक नेताजी के इंतजार में खड़े थे मगर दिल्ली सरकार से राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब रंगपुरी आए तो महज 29 लोगों को ही सर्टिफिकेट दे पाए और यह कहकर चले गए इस सभी को मकान मिलेगा

V/o 1 :- रंगपुरी पहाड़ी में रहने वाले यह लोग अपने घर की चाह में नेताजी के इंतजार में घंटो तक खड़े रहे मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें वादा किया गया है कि दिल्ली सरकार जहां झुग्गी वहां मकान सभी को इस चाह में यह लोग अपने दिन भर का काम धाम छोड़कर घंटों खड़े रहे नेताजी आए और महज 29 लोगों को ही यह सर्टिफिकेट दिए और यह कहते हुए चले गए कि केजरीवाल सरकार अपने मनुफेस्टो का सबसे बड़ा वादा पूरा कर रही है जहां झुग्गी वही मकान सभी झुग्गी वालों को दिया जाएगा जिन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिला और जो घंटों से इंतजार में खड़े थे उनका घर का सपना कब पूरा होगा यह नहीं पता साथ है कई लोग नाराज होकर यहां से चले गए

Byte:- संजय सिंह राज्यसभा सांसद

Byte:- स्थानीय लोग

V/o 2 :- मुख्यमंत्री आवास योजना का विरोध भी होना शुरू हो गया है रंगपुरी इलाके के स्थानीय विधायक एवं आम आदमी पार्टी के बागी कार्यकर्ता कर्नल देवेंद्र सहरावत का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की चुनावी रेवड़ी है जो वादा केजरीवाल सरकार कर रही है जहां झुग्गी वही मकान वह जमीन डीडीए की है जिस पर दिल्ली सरकार का कोई लेना देना नहीं है उसके बावजूद दिल्ली सरकार ऐसी झूठी घोषणाएं चुनावी मौसम को देखते हुए कर रही है

Byte:- कर्नल देवेंद्र शेरावत स्थानीय विधायक

V/o F :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नज़दीकियों को देखते हुए दिल्ली सरकार एक के बाद एक योजनाएं लेकर आ रही है जहां झुग्गी वही मकान इस योजना को जमीनी हकीकत में पूरा करना काफी मुश्किल है लिहाजा दिल्ली सरकार भी समझती है कि चुनावी माहौल है चंद दिनों में अचार संगीता भी लगने वाला है यह मौका अच्छा है वादा कर लेते हैं अगर आए तो फिर से जनता को समझा देंगे लेकिन बात जहां वोटरों की है तो वोटर इस फैसले और इस योजना को किस तरह लेते हैं यह तो आने वाला चुनावी नतीजा ही बताएगा केजरीवाल तो 67 से 70 की बात बोल रहे हैं लेकिन दिल्ली की जनता उन्हें इस बार कितने सीटे दिग्गी इसका भी फैसला चुनाव के वक्त पता लग जाएगाBody:29 लोगों को सर्टिफिकेट दिया गया Conclusion:हजारों लोग घंटो नेता जी के इंतजार मे थे खड़े जिन्हे सर्टिफिकेट नहीं मिला वो हो गए नाराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.