नई दिल्ली: मोदी सरकार के कार्यकाल को सात वर्ष पूरे होनें को लेकर भाजपा नें सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया है. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी नें छतरपुर इलाके के राजपुर में RWA के साथ मिलकर 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण की है.
जमीनी स्तर पर करनें के दिए निर्देश
राजपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता रोहित भारद्वाज द्वारा कराया गया. जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे सासंद नें सभी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करनें के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करनें के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:-South Delhi: सांसद रमेश बिधूड़ी ने 125 बेड के खोले तीन आइसोलेशन सेंटर
'AAP' पर बोला हमला
सांसद नें आप पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने लगे लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं की बल्कि भाजपा लगातार इन लोगों की सेवा करती आ रही है. उनका कहना है कि उनके सेवा कार्यों को देखते हुए ही आज स्कूल में मुफ्त राशन बांटा का रहा है.