नई दिल्लीः आम चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्णकालिक बजट आगामी 1 फरवरी को पेश करेगी. इसको लेकर लोगों की अलग-अलग उम्मीदें हैं. कई लोगों का मानना है कि सरकार से महंगाई नियंत्रित किए जाने की उम्मीद है तो कईयों का कहना था कि सरकार से इस बात टैक्स छूट की उम्मीद है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से बात की.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. मोदी जी ने गरीबों के दर्द को समझा है. उनकी सरकार ने हमेशा गरीबों को ध्यान में रखकर बजट बनाया है और इसको लेकर कई योजनाएं देश में चल रही है. इस बार का बजट भी लोगों की सुविधा को ध्यान रखकर मोदी सरकार द्वारा लाया जाएगा. उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि इस बार के बजट में आम लोगों की अच्छी घोषणाएं की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Republic Day: 8 शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देगी केजरीवाल सरकार
उन्होंने दक्षिणी दिल्ली में किए जा रहे केंद्र सरकार के कई कार्यों को गिनाते हुए कहा कि केंन्द्र सरकार द्वारा दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं. इसमें बदरपुर में हाईवे का निर्माण हो रहा है. तुगलकाबाद एयरो सिटी के बीच मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज का निर्माण चल रहा है. साथ ही करोड़ों रुपए की विकास परियोजना दक्षिण दिल्ली में चल रही हैं. आने वाले समय में और कई योजनाओं को केंद्र सरकार द्वारा लोगों के हित में लाया जाएगा.