नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कोरोना का संकट छाया हुआ है. इस दौरान कोरोना योद्धाओं की तारीफ हर तरफ तरफ हो रही है. इसी कड़ी में सांसद मीनाक्षी लेखी की उपस्थित में सेवा नगर वार्ड की निगम पार्षद सीमा भूपेंदर मलिक सहित अन्य लोगों ने डिफेंस कॉलोनी इलाके में कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट दिए. साथ ही डिफेंस कॉलोनी इलाके में सैनिटाइजेशन का काम भी कॉलोनी के अलग-अलग इलाकों में किया गया.
कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को दिए पीपीई किट
इस दौरान कोरोना योद्धाओं को उचित दूरी पर लाइनों में लगवा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीपीई किट बांटा गया. आपको बता दें कोरोना संकट के दौरान कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस आदि शामिल हैं. इसलिए डिफेंस कॉलोनी इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट दिया गया. ताकि वो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते वक्त अपने आप की सुरक्षा कर सकें.
कराया गया सैनिटाइजेशन
वहीं डिफेंस कॉलोनी के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम भी नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और स्थानीय निगम पार्षद भूपेंद्र सीमा मलिक की उपस्थिति में कराया गया. दिल्ली में कोरोना संकट छाया हुआ है और कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना योद्धाओं की अहम भूमिका है. उनके सुरक्षा के लिए उनको पीपीई देना काबिले तारीफ है.