नई दिल्ली: दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में गुरुवार को गरीबों और जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया. यह कार्य नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, उपमहापौर सुभाष बढ़ाना, नई दिल्ली भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा और नई दिल्ली जिले के मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. इस राशन बैग में चावल, आटा, सब्जियां मास्क, सैनिटाइजर, तेल, दाल और दवा थीं.
इसके अलावा अस्पतालों के बाहर भाजपा के नेताओं की ओर से लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और खाना भी बांटा जा रहा है. लगातार दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डॉउन के बाद काम-धंधा पूरी तरह से बंद हो गया है. इसी बीच गरीब आदमी दिल्ली में काफी परेशान है. जो मजदूर बाहर से काम करने के लिए दिल्ली आए हैं, उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. ऐसे में लगातार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लोग अलग-अलग इलाकों में मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक
सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि उनके द्वारा आज सीआर पार्क में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया है. जिसमें करीब 500 लोगों को राशन बांटा गया है. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार जरूरतमंद को राशन नहीं दे रही है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने दो महीने का राशन फ्री कर दिया है. जब पीएम ने दिल्लीवासियों को राशन फ्री देने की बात कर दी तो अब अरविंद केजरीवाल उस राशन पर अपनी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं. जबकि सब लोग जानते हैं कि लोगों को 2 महीने का फ्री राशन देने के लिए केंद्र सरकार ने कहा है.
ये भी पढ़ें- पटना के IGIMS में ब्लैक फंगस के मरीजों का किया जाएगा 'विशेष' इलाज
उपमहापौर सुभाष बढ़ाना ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का हरएक कार्यकर्ता दिल्ली में लोगों की मदद कर रहा है. दिन हो या रात लोगों के लिए उनकी सेवा में तत्पर है. उन्होंने बताया कि आज बहन मीनाक्षी लेखी के द्वारा गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के हरएक कार्यकर्ता का सहयोग है.
पढ़ें- दिल्ली में अब ब्लैक फंगस, AIIMS में भर्ती 80 से ज्यादा मरीज
वहीं नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. चाहे अस्पतालों के बाहर हो, चाहें खाने की बात हो, चाहें सैनिटाइजर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटना हो. हर जरूरतमंद लोगों की भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मदद की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन अलर्ट, CHC और PHC में बढ़ेंगे बेड
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस कोरोना काल में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के लोग मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अब 30 सितंबर तक भर सकेंगे आयकर रिटर्न, जून में आएगा नया पोर्टल