नई दिल्ली: CAA और NRC को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचकर अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने उन्हें संबोधित किया. जीशान ने छात्रों और जामिया के निवासियों को प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी.
अभिनेता मोहम्मद जीशान ने कहा कि जामिया से निकले इंकलाब की आवाज सरकार तक जरूर पहुंचेगी, चाहे सरकार कितनी भी बहरी हो. उन्होंने कहा-
मैं जब पिछली बार आया था तो यहां भीड़ कम थी. आज देख रही हूं ये भीड़ बढ़ती ही जा रही है. जामिया का इतिहास एक बार फिर सोने से लिखा जाएगा. चाहे जो हो जाए हम इस काले कानून के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
बता दें कि पिछले 20 दिनों से जामिया में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. जामिया के मंच से बड़ी-बड़ी हस्तियां अपना समर्थन प्रदर्शनकारियों को दे रही हैं.