नई दिल्ली. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान ब्राह्मण बस्ती, मस्जिद मोठ, अंसल प्लाजा के सामने गंदा पानी आने की लोगों ने शिकायत की. वही G&K ब्लॉक में लोगों ने कम प्रेशर के चलते पानी नही आने की शिकायत की. इलाके में जलबोर्ड से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी को मौके पर बुलाकर लोगो की हो रही परेशानियों को दूर करने को कहा. सोमनाथ के इन कामों से लोगों के चेहरे पर खुशी थी.
इससे पहले, लोगों ने इन इलाकों में पानी न आने की शिकायत विधायक से लगातार कर रहे थे. जायजा लेने के बाद भारती ने कहा कि इनकी समस्याएं दूर हो गई है और इन इलाकों में पानी सही तरीके से आ रहा है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में समस्याएं मेरे विधायक बनने से पहले से थी. लेकिन पाइप बिछाने के बाद यह समस्या दूर हो गई है. वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना था कि विधायक जी से जब भी शिकायत करते हैं, वो इलाके का दौरा करने पहुंचते हैं और हमारी समस्या को दूर भी करते हैं.
ये भी पढ़ेंः AAP विधायकों को मिल रही है रंगदारी और जान से मारने की धमकी, पुलिस से की कार्रवाई करने की मांग
वहीं, कुछ नागरिकों का कहना है कि पानी की बर्बादी भी एक समस्या है. हमलोगों को पानी की बेवजह बर्बादी पर रोक लगानी चाहिए. ताकि भविष्य में आनेवाली पीढ़ी को इन समस्याओं से दो-चार न होना पड़े. अत: हमें यह समझना होगा कि हम खुद के लिए नहीं बल्कि हमारी पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित धरती छोड़ कर जाएं.