नई दिल्ली: आस्था का महापर्व छठ चारों तरफ मनाया जा रहा है. गरीब अमीर छोटा बड़ा सभी छठी माई के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती भी छठ व्रत कर रहे हैं. वो निर्जला उपवास रखकर छठ महापर्व को कर रहे हैं. ये उनका दूसरा छठ व्रत है. वो पिछले साल से छठ व्रत कर रहे है.
'व्रत की शक्ति छठी मैया से मिलती है'
सोमनाथ भारती ने बताया कि छठ महापर्व बड़े ही आस्था और पवित्रता का पर्व है. इसमें 36 घंटे निर्जला रहा जाता है. मैं पिछले साल से व्रत कर रहा हूं. इस बार मेरा दूसरा साल है और मुझे इसकी शक्ति छठी मैया से मिलती है.
छठ व्रती सूर्य देव को देंगे अर्घ्य
उन्होंने कहा कि दिल्ली में छठ घाटों के लिए विशेष प्रबंध दिल्ली सरकार के की ओर से किया गया है और दिल्ली में जगह-जगह दिल्ली सरकार की ओर से छठ घाटों पर सुविधाएं दी गई हैं. इसी तरीके से मेरे विधानसभा में 10 घाट बनाए गए हैं. जहां पर छठ व्रती सूर्य देव को अर्घ्य देंगे. उनका कहना है कि छठ व्रत किसी पूर्वांचल का ना रह करके अब सब का हो गया है सब लोग इसको समझ रहे हैं छठ में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं.
छठ व्रतियों से मिली प्रेरणा
मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती को व्रत रखने की प्रेरणा छठ व्रतियों को देखकर के मिली है. उन्होंने देखा कि छठ व्रती निर्जला रहकर छठ व्रत करती हैं. उन्होंने सोचा कि मैं भी करूं. इसलिए पिछले साल से छठ व्रत करना शुरू किया हैं. छठी मइया में बहुत शक्ति हैं.