नई दिल्लीः दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के विराट सिनेमा के पास दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए अंबेडकर कोविड हॉस्पिटल को अब पूर्ण रूप से सामान्य हॉस्पिटल कर दिया गया है. इस हॉस्पिटल का आज फीता काटकर स्थानीय विधायक अजय दत्त के द्वारा उद्घाटन किया गया. इस मौके पर अंबेडकर हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस अवसर पर शामिल हुए. बता दें कि इस अस्पताल को दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोनाकाल के समय बनाया गया था. तब इसे पूर्ण रूप से कोविड हॉस्पिटल का नाम दिया गया था. तब इस हॉस्पिटल की वजह से हजारों लोगों की जिंदगी बची थी.
इस मौके पर अंबेडकर नगर विधानसभा से विधायक अजय दत्त ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है कि इस अस्पताल में पूर्ण रूप से सभी प्रकार की चिकित्सीय सेवाएं शुरू की जा रही है और इसका आज उद्घाटन किया गया है. इस अस्पताल में कोरोना काल के समय बहुत सारे मरीजों का इलाज हुआ. कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी. खासतौर पर इस अस्पताल को कोरोना काल के समय सिर्फ कोविड मरीजों के लिए ही बनाया गया था. लेकिन आज अस्पताल पूर्ण रूप से सभी चिकित्सा सेवाओं के लिए संचालित किया जा रहा है. इससे अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को तो फायदा होगा ही, साथ ही कई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी इस अस्पताल से फायदा होने वाला है.
अंबेडकर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अरुण बनर्जी ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों पहले ही अस्पताल को ज्वाइन किया था. आज खुशी हो रही है कि इस अस्पताल का उद्घाटन दोबारा से किया जा रहा है और सभी प्रकार की चिकित्सीय सेवा के अस्पताल में अब लोगों को मिलेंगे. इससे आसपास के लोगों को फायदा होगा. साथ ही जो दूरदराज से लोग आते हैं, उनको भी इस अस्पताल में इलाज मिलेगा. बेहतर इलाज के लिए अस्पताल जाना जाएगा.