नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू सराय थाना क्षेत्र (New Sarai Police Station Area) इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां के दूसरे पति पर चाकू से हमला कर दिया. घायल को तुरंत परिजन मदन मोहन मालवीय अस्पताल (Madan Mohan Malaviya Hospital) लेकर पहुंचे. कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शाहिद के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- शाहदरा: पुलिस ने शातिर बदमाश को पकड़ा, बाइक और लूटा हुआ मोबाइल किया बरामद
शराब के नशे में किया सौतेले पिता पर हमला
मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था और वह घर में आए दिन शराब के नशे में झगड़ा करता रहता था. उस दिन भी वह घर में आया और झगड़ा करने लगा. जिसके बाद उनके पति ने उसे एक-दो थप्पड़ मारे. इस घटना के बाद वह गाली-गलौज पर उतर आया और रसोई में रखे चाकू से उनके ऊपर वार कर दिया. उनके पति घायल हो गए और लेकिन अपने बेटे को पकड़ कर पुलिस (Police) को फोन किया. मामले की जानकारी मिलते ही न्यू सराय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- आपदा के दौर में उम्मीद की कहानी, 9 साल के Adhiraj ने जुटाए 51 हजार रुपये
आरोपी की उम्र 16 साल
पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग बेटे की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी को खानपुर (Khanpur) से गिरफ्तार किया गया था. मां के बयान के आधार पर बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम ने अपराध में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त कर लिया है.