नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह देर रात दिल्ली पहुंचे. वहीं उन्होंने इस मौके पर भारतीय ऑर्गेनिक ब्रांड बीओ जूस को लांच किया. उन्होंने इस मौके पर सभी देशवासियों को दीपावली की त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी. वहीं इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों से पटाखे ना छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा है और सरकार भी बार-बार लोगों से अपील कर रही है. ऐसे में इस बार हमें दिवाली पर पटाखे नहीं छोड़नी चाहिए.
आपको बता दें कि दिल्ली में भारतीय ऑर्गेनिक जूस ब्रांड बियर जूस को लॉन्च (Be organic juice launched) करने के लिए मीका सिंह दिल्ली पहुंचे थे.(Indian organic brand BO Juice Launched) उन्होंने इस दौरान लोगों से पटाखे न छोड़ने की अपील की. साथ ही ऑर्गेनिक जूस को लेकर उन्होंने कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं और इसी क्रम में भारतीय ब्रांड भी अब मार्केट में अपनी जूस उतार रहे हैं. साथ ही उन्होंने जूस ब्रांड की तारीफ की और कहा यह पूरी तरह से हेल्दी है. आप इसे पिएंगे तो स्वस्थ रहेंगे. इस जूस की खास बात यह है कि यह 6 फ्लेवर में लॉन्च किया गया है, जिसमें नारियल, पाइनएप्पल, ऑरेंज, मैंगो सहित अन्य फ्लेवर मौजूद है. यह जूस आपको स्वस्थ रखेगा.
बता दें कि कंपनी ने इस ब्रांड मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्टार्ट किया है. इस ब्रांड की खास बात यह है कि यह जूस पूरी तरह से ऑर्गेनिक है, जो लोगों को तरोताजा रखेगा. मीका सिंह ने जूस पीकर इस ब्रांड की काफी तारीफ की.
ये भी पढ़ें: मीका और दलेर मेहंदी ने मां चिंतपूर्णी के दर पर नवाया शीश, कहा- दर्शन कर मिली आत्मिक शांति
इस ब्रांड को छवि मल्होत्रा और राकेश मल्होत्रा कि कंपनी ने बनाया है. बीओ जूस के अलग-अलग फ्लेवर भी बाजारों में उपलब्ध हैं, जिनमें सादा नारियल पानी, मलाई नारियल पानी, लीची, मैंगो, ऑरेंज, पाइनएप्पल भी उपलब्ध रहेगा. यह कंपनी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर रही है और इसके सभी ब्रांच भारतीय कंपनी ने बनाए हैं. खास बात ये है कि यह सभी जूस ऑर्गेनिक है और इनमें कोई भी मिलावट नहीं है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप