नई दिल्ली: रजोकरी गांव में ना कोई सरकारी क्लीनिक था ना ही हॉस्पिटल. ऐसे में गांव के लोगों को बीमार होने पर इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता था. स्थानीय लोग लगातार विधायक नरेश यादव से रजोकरी में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मांग कर रहे थे. आखिरकार उनकी मांग पूरी हो गई और रजोकरी में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत हुई.
आधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली का सबसे बड़ा मोहल्ला क्लीनिक रजोकरी में बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन महरौली विधायक नरेश यादव ने किया.
विधायक नरेश यादव ने बताया कि इस मोहल्ला क्लीनिक में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही कोरोना टेस्ट की सुविधा भी यहां जल्द शुरू की जाएगी. यहां पर दवाई और टेस्ट सबकुछ बिल्कुल फ्री होगा.
विधायक ने कहा-
रजोकरी गांव बहुत बड़ा गांव है. हम देखेंगे कि इस मोहल्ला क्लीनिक में कितने मरीज आते हैं. अगर मरीजों की संख्या ज्यादा हुई, तो हम इसको दो शिफ्ट में चलाएंगे. इससे भी बात नहीं बनी, तो गांव में दूसरे छोर पर एक और मोहल्ला क्लीनिक बनवाया जाएगा.
रजोकरी गांव के लोगों की काफी सालों से मोहल्ला क्लीनिक की मांग थी. लोगों को इलाज के लिए दूर हॉस्पिटल जाना पड़ता था या फिर मजबूरन गांव के झोला छाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता था. अब गांव में आधुनिक सुविधाओं से लैस मोहल्ला क्लीनिक खुल जाने से स्थानीय लोग काफी संतुष्ट हैं.