नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में इसके मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे दिल्ली प्रशासन और अधिक मुस्तैद हो गया है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के महरौली जिलाध्यक्ष नरेश त्यागी भी छतरपुर में लगातार सैनिटाइजेशन कर रहे हैं.
खुद कर रहे हैं सैनिटाइजेशन
जिलाध्यक्ष नरेश त्यागी खुद अपने खर्चे से सैनिटाइजेशन मशीन खरीद कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद ही इलाके में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. साथ ही सबसे अपील भी कर रहे हैं कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घरों से बाहर ना निकलें. जिससे इस महामारी से बचा जा सके.