नई दिल्ली: किशनगढ़ में एंजल किड्स इंटरनेशनल स्कूल वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों ने क्रिसमस भी मनाया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
बच्चों ने मनाया क्रिसमस
महरौली के किशनगढ़ में स्थित एंजल किड्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई. साथ ही क्रिसमस भी मनाया.
सेंटा के साथ भी किया डांस
कार्यक्रम में सेंटा को भी बुलाया गया था. छोटे-छोटे सेंटा को देखकर काफी खुश नजर आए. बच्चों ने सेंटा के साथ जमकर डांस किया. स्टेज पर आकर नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने उम्र के हिसाब से एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दिए. सेंटा ने सभी बच्चों को टॉफियां भी बांटी.
बच्चों को डांस करता देख परिजन और कार्यक्रम में आए सारे दर्शक बहुत खुश नजर आए. बच्चों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और जो बच्चे विजयी रहे उन्हें प्राइज देकर सम्मानित भी किया गया.