ETV Bharat / state

ओखला में हुआ सभा का आयोजन, AMU किशनगंज के मुद्दे पर हुई चर्चा - जामिया हमदर्द

दिल्ली के ओखला में एक सभा का आयोजन किया गया, जहां 'शिक्षा सबका अधिकार' के विषय पर बातचीत हुई. इस सभा में AMU किशनगंज और उसमें हो रही देरी, रोजगार और शैक्षणिक विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

discussion on AMU Kishanganj issue
ओखला में हुई सभा
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: ओखला के बटला हाउस में "शिक्षा सबका अधिकार' के विषय पर पहलवान चौक पर सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में AMU किशनगंज, छात्रों के मुद्दें और खासतौर पर बिहार के सीमांचल की पिछड़ी शिक्षा व्यवस्था और साक्षरता दर पर बात की गई. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को आमंत्रित किया गया. उन्होंने सभा में अपनी बात रखी और घटते रोज़गार पर चिंता जताई.

सभा में कई बुद्धिजीवी थे शामिल
गौरतलब है कि सभा के मुख्य अतिथि मंजर इमाम ने सभा में मौजूद लोगों का स्वागत किया. बता दें कि इस आयोजन में देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से वक्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए जिन्होंने अपनी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें.

Meeting held in Okhla
ओखला में हुआ सभा का आयोजन, AMU किशनगंज के मुद्दे पर हुई चर्चा


सभा में थी बहुत सी यूनिवर्सिटी मौजूद
जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द, जेएनयू, DU समेत स्थानीय निवासी और बिहार से बड़ी संख्या में शिक्षण और गैर-शिक्षण व्यक्तियों ने भाग लिया.


वक्ताओं में ये लोग थे शामिल
वक्ता में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के MLA मास्टर मुजाहिद, C A- सोबान अहमद, डिप्टी रजिस्ट्रार- सरफराज अहसन, जामिया हमदर्द, PhD स्कॉलर-मंजर इमाम, जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र कार्यकर्ता-फारूक आलम, AMU संघ के सचिव- हुजैफा आमिर रशिदी समेत जामिया मिलिया इस्लामिया के अनेक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

नई दिल्ली: ओखला के बटला हाउस में "शिक्षा सबका अधिकार' के विषय पर पहलवान चौक पर सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में AMU किशनगंज, छात्रों के मुद्दें और खासतौर पर बिहार के सीमांचल की पिछड़ी शिक्षा व्यवस्था और साक्षरता दर पर बात की गई. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को आमंत्रित किया गया. उन्होंने सभा में अपनी बात रखी और घटते रोज़गार पर चिंता जताई.

सभा में कई बुद्धिजीवी थे शामिल
गौरतलब है कि सभा के मुख्य अतिथि मंजर इमाम ने सभा में मौजूद लोगों का स्वागत किया. बता दें कि इस आयोजन में देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से वक्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए जिन्होंने अपनी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें.

Meeting held in Okhla
ओखला में हुआ सभा का आयोजन, AMU किशनगंज के मुद्दे पर हुई चर्चा


सभा में थी बहुत सी यूनिवर्सिटी मौजूद
जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द, जेएनयू, DU समेत स्थानीय निवासी और बिहार से बड़ी संख्या में शिक्षण और गैर-शिक्षण व्यक्तियों ने भाग लिया.


वक्ताओं में ये लोग थे शामिल
वक्ता में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के MLA मास्टर मुजाहिद, C A- सोबान अहमद, डिप्टी रजिस्ट्रार- सरफराज अहसन, जामिया हमदर्द, PhD स्कॉलर-मंजर इमाम, जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र कार्यकर्ता-फारूक आलम, AMU संघ के सचिव- हुजैफा आमिर रशिदी समेत जामिया मिलिया इस्लामिया के अनेक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

Intro:नई दिल्ली। औखला के बटला हाउस में “शिक्षा सबका अधिकार” के विषय पर पहलवान चौक पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें AMU किशनगंज के मुद्दे, उसमें होने वाली देरी, छात्रों के मुद्दे, रोजगार, शैक्षणिक विकास और बिहार के बाशिंदों के अन्य मुद्दों पर खासतौर पर सीमांचल की पिछड़ी शिक्षा व्यवस्था और साक्षरता दर पर प्रकाश डाला गया। सभा के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मास्टर मुजाहिद ने सभा में अपनी बात रखी और घटते रोज़गार पर चिंता जताई। Body:गौरतलब है कि सभा के मुख्य अतिथि मंजर इमाम ने सभा मौजूद लोगों का स्वागत किया। इस आयोजन में देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से वक्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए जिन्होंने अपनी विभिन्न विशयों पर अपनी बात रखी। वक्ता में मुख्य अतिथि मास्टर मुजाहिद- MLA बिहार, C A सोबान अहमद, सरफराज अहसन -डिप्टी रजिस्ट्रार, जामिया हमदर्द, मंजर इमाम -PhD स्कॉलर, जामिया मिलिया इस्लामिया फारूक आलम -छात्र कार्यकर्ता,जेएनयू हुजैफा आमिर रशिदी -माननीय सचिव छात्र संघ AMU, डॉ रकीब- प्रोफेसर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया हसनैन रजा -छात्र कार्यकर्ता, जामिया मिलिया इस्लामिया अनेक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर सफल बनाया। ।Conclusion:सभा में जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द, जेएनयू, DU, स्थानीय निवासी और बिहार के बड़ी संख्या में शिक्षण और गैर-शिक्षण व्यक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम में साबिर आलम, हुजैफा अब्दुर रहमान, सोबान मस्तानसर और सुभान ने मिलकर लोगों की मौजूदगी का धन्वाद किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.