नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी पहुंचने लगे हैं. तस्वीर राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित ईशानी सर्वोदय कन्या विद्यालय की है, बता दें कि इस स्कूल के अंदर अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के 3 वार्ड खानपुर, पुष्प विहार और मदनगीर वार्ड के वोटों की गिनती हो रही है. इन वार्डों की संख्या 165, 166 और 167 है. 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उससे पहले ही प्रत्याशी पहुंचने लगे थे. सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मतगणना केंद्र पहुंचे प्रत्याशी दिखे खुश : ईटीवी भारत से बात करते हुए खानपुर वार्ड की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुमन नरेश गुप्ता मतगणना केंद्र पहुंचने से पहले खुश नजर आए. बता दे कि एग्जिट पोल से ज्यादातर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जिसको लेकर पहले से ही अस्वस्थ हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है सुमन गुप्ता का कहना है कि वह चुनाव जीत चुकी है और दिल्ली में नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्ड में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें : -CBI ने टीआरएस नेता के. कविता को पूछताछ के लिए 11 दिसंबर को तलब किया
आप प्रत्याशी का 200 सीटें जीतने का दावा : अब यह तो नतीजे आने के बाद ही पता चल जाएगा कि कौन किस पर भारी है लेकिन चुनावी एग्जिट पोल को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है.आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर 6 से प्रत्याशी आशीष त्यागी भी काउंटिंग सेंटर के अंदर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे पहले उठकर आज माता-पिता का आशीर्वाद लिया और फिर मंदिर में जाकर मत्था टेका जहां भगवान का आशीर्वाद लेकर के वह काउंटिंग सेंटर पहुंचे. उनकी कहना है कि पूरी दिल्ली में 200 से ज्यादा सीटें हमारी पार्टी जीत रही है. वह अपने वार्ड में भी जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : - Delhi-NCR में सांसों पर आफत: फिर ज़हरीली हुई हवा, Red Zone में AQI