नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव नजदीक आते ही लगातार प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जाकर लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं. सेदुल्लाजाब वार्ड के निगम पार्षद संजय ठाकुर ने अपने क्षेत्र में जाकर और खुद सैनिटाइजेशन मशीन रखकर घरों में छिड़काव किया. उन्होंने इग्नू रोड और अपने क्षेत्र के पार्कों में और लोगों के घरों में सैनिटाइजेशन किया. उनके साथ निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे.
एमसीडी का चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में निगम पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि वो हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध हैं. चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि अभी वह जनता की सेवा में लगे हुए हैं जब इलेक्शन आएगा तो वह चुनाव भी लड़ेंगे.
संजय ठाकुर ने कहा है कि वह जनता की वजह से चुनाव जीतते आए हैं और आगे भी जनता का आशीर्वाद उनके ऊपर रहेगा. इसलिए वह जनता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. उनके क्षेत्र की जनता ही उनके लिए भगवान है. वह इसलिए खुद जिम्मेदारी लेते हैं अगर कोई काम उनके क्षेत्र में नहीं हो पा रहा है तो वह खुद मैदान पर उतर जाते हैं. उन्होंने आज इग्नू रोड पर साफ सफाई करवाई और पार्कों में छिड़काव करवाया और एक सलाह दी कि अभी कोरोना से हमें जंग जीतनी है इसलिए हमें मास्क का उपयोग करना है.