नई दिल्ली: कोरोना काल में पिछले 100 दिनों से जरूरतमंद लोगों को वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत राशन बांट रहे हैं. आज 100 दिन पूरे होने के बाद आर्य समाज मंदिर में महायज्ञ किया और गलवान में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी. मनोज महलावत ने महायज्ञ इसलिए भी कराया कि कोरोना महामारी से लोगों को निजात मिल सके.
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
इस महायज्ञ में स्थानीय लोगों ने भी अपना योगदान दिया. सोशल डिस्टेंस बनाकर सभी लोग इस यज्ञ में शामिल हुए. यज्ञ के बाद पार्षद मनोज महलावत द्वारा गरीबों को खाने का पैकेट वितरित किए गए. वहीं यज्ञ में मौजूद लोगों ने भी हवन किया और वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. खाना बांटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. और लोगों को मास्क पहनने कि नसीहत भी दी जा रही थी. वहीं जगह-जगह स्वच्छता रखने के लिए होर्डिंग के माध्यम से संदेश भी दिया जा रहा था.
गरीबों की जरूरत को पूरा करते रहेंगे
पार्षद मनोज महलावत कोरोना काल के पहले दिन से लगातार गरीबों की जरूरत को पूरा करते आए हैं. आज भी उनका कहना है कि अनलॉक-1 में भी जिनकी रोजी रोटी नहीं चल रही है, उनके लिए जो भी जरूरत होगी उसको पूरा करूंगा.