नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी के दिन हुई बारिश के बाद संगम विहार के रतिया मार्ग में गली नंबर 15 के पास मैनहोल का ढक्कन खुल गया. जिससे सड़क पर जमा पूरा पानी बड़ी तेेजी से सीवर में जाने लगा. सीवर का ढक्कन पूरा खुला हुआ था जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है.
हालांकि लोगों की सुरक्षा के लिए सड़क के एक तरफ एक रिक्शा और दूसरी तरफ एक बैरियर लगाकर लोगों को उस रास्ते से जाने से रोक दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद लोग उस तरफ आ रहे और जानबूझकर खतरा मोल लेते रहे हैं. सीवर की लाइन काफी गहरी है. इसमें अगर कोई गिर जाए तो उसकी मौत निश्चित है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: वेतन मांगने पर नौकर को रस्सी से बांधकर पीटा, चार गिरफ्तार
खुली सीवर के रास्ते में जाने वाले एक बाइक सवार ने बताया कि सीवर का ढक्कन तेज बारिश के चलते खुल गया है. रतिया मार्ग मुख्य मार्ग है, यहां लोगों का हमेशा आना जाना लगा रहता है. अगर गलती से भी कोई इसमें गिर जाए तो उसका क्या होगा इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. उसने बताया कि सीवर लाइन 8 मीटर गहरा है, जिसमें बड़ी तेजी के साथ बारिश का पानी गिर रहा है. उसके आसपास अगर कोई गया तो वह पक्का सीवर में गिर जाएगा.
ये भी पढ़ें: यमुना नदी में डूबे तीन लड़कों का अब तक कोई पता नहीं
वहीं अच्छी बात ये है कि कुछ लोग खुली सीवर लाइन से थोड़ी दूर हटकर इस रास्ते में आने वाले लोगों को आगाह कर रहे थे और उन्हें इधर से गुजरने से मना कर रहे थे। खुले सीवर लाइन की निगरानी कर रहे लोगों में से ही एक व्यक्ति ने बताया कि सीवर के ढक्कन को जानबूझकर खोला गया है ताकि सड़क पर जमा बारिश का पानी सीवर में चला जाए और रास्ता जल्दी खुल जाय.