नई दिल्ली: देश की राजधानी को वैसे तो सीएम केजरीवाल ने लंदन और पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन अगर दिल्ली की हकीकत जमीनी स्तर पर देखी जाए तो हालात काफी बदतर हैं. दिल्ली के देवली और संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के मंगल बाजार रोड का उद्घाटन आम आदमी पार्टी विधायकों द्वारा कई बार किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इस रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया.
पांच सालों से खराब है रोड
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन विकास के नाम पर अगर रोड की बात की जाए तो यह करीब पिछले कई सालों से तकरीबन चार-पांच सालों से यह रोड खराब है और इस रोड के पास ही संगम विहार थाना भी है, लेकिन अभी तक इस रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया.
दो बार हो चुका है उद्घाटन
वहीं देवली विधानसभा से पूर्व विधायक रहे बीजेपी नेता डॉ विजय जॉली ने बताया कि इस रोड का निर्माण के लिए उद्घाटन दो बार अलग-अलग विधायक कर चुके हैं. विधायक सिर्फ अपना फोटो खिंचवा कर उद्घाटन वाले दिन तस्वीरें तो शेयर कर दी, लेकिन इस रोड का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया.
दिल्ली को दिल्ली ही बना दें
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने RTI से भी जवाब मांगा है, जिसमें बताया गया है कि इस रोड का 2017 में भी उद्घाटन किया गया था और रोड की बनाने की अवधि 21 महीने थी, लेकिन अब तक 55 महीने बीत जाने के बाद भी इस रोड की स्थानीय विधायक ने सुध नहीं ली. जॉली का कहना है कि सरकार दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाने की बात करती है, लेकिन हम चाहते हैं वह दिल्ली को दिल्ली ही बना रहे थे.