नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उस शख्स ने थाने में जाकर खुद सरेंडर कर दिया.
सरेंडर करने थाने पहुंचा पति
दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके के निवासी सुमित मोंगिया नाम के युवक अपनी ही पत्नी दीपिका मोन्गिया की बुधवार करीब 2 बजे हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सुमित ने मालवीय नगर थाने में जाकर अपनी खुद सरेंडर कर दिया.
आए दिन होते थे झगड़े
बताया जा रहा है कि 38 साल के आरोपी सुमित ने साल 2009 में दीपिका मोंगिया नाम की युवती से शादी की थी. सुमित आए दिन अपनी बीवी से लड़ाई-झगड़ा किया करता था. दोनों के 2 बच्चे भी है. सुमित के माता-पिता उसी इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते है. आरोपी पेशे से बढ़ई है और खिड़कियों में कांच लगाने का काम किया करता था.
आखिर क्यों की अपनी पत्नी की हत्या?
फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अब मामले की पूरी जांच में जुट गई है कि आखिर युवक ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की?