नई दिल्ली: लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है. कोई भी गरीब और जरूरतमंद भूखा ना रहे. इसके लिए सरकार कई ठोस कदम उठा रही है. अब सरकार के अलावा आम लोग भी इस सेवा कार्य में अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में अनिल विलकिंसन मिसाल पेश कर रहे हैं.
जरूरतमंदों के पास जाकर दे रहे हैं खाना
छतरपुर में अनिल विलकिंसन प्रतिदिन अपने घर से खाना बनवा कर अपनी गाड़ी से गरीब और जरूरतमंद लोगों के पास जाकर उन्हें 2 वक्त का खाना खिला रहे हैं. खाना देते समय लोगों के बीच सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान दे रहे हैं.