नई दिल्ली: राजधानी के दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रग्स तस्करी के मामले में शामिल एक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गणेश स्वामी के रूप में की गई है, जिसके कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी, मूल रूप से दिल्ली के आर.के. पुरम के सेक्टर 12 का रहने वाला है.
इस बारे में दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त मनोज सी. ने बताया कि इलाके में अवैध दवाओं की आपूर्ति और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए एंटी स्नैचिंग सेल और नार्कोटिक्स सेल की टीम को विशेष रूप से अपराधियों की पहचान करने और उन लोगों को पकड़ने का काम सौंपा गया था, जो मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं. इसी क्रम में एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.
यह भी पढ़ें-एंटी नारकॉटिक्स टास्क फोर्स ने एक महीने में 3 हजार किमी का सफर तय कर 7 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा
इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए आर.के. पुरम सेक्टर 12 के केडी कॉलोनी से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ पर उसकी पहचान गणेश स्वामी के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास से 16 ग्राम स्मैक हेरोइन बरामद की. पूछताछ में उसने बताया कि, वह अमित उर्फ सोनू की स्मैक बेच रहा था. अमित और सोनू थाना आर.के. पुरम के बैड कैरेक्टर हैं. पुलिस ने कहा कि अमित और सोनू को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आर.के. पुरम थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इंटरस्टेट ड्रग तस्कर गैंग का किया खुलासा, 2.4 किलो हेरोइन बरामद