नई दिल्ली: राजधानी में बारिश और सीवर पाइप लाइन लीक होने की वजह से 5 दिन पहले मालवीय नगर के महर्षि दयानंद मार्ग में सड़क धंस गई थी. जिसको ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से दिखाया था कि किस तरह से लगातार दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही एक के बाद एक सामने आ रही है. जिसके बाद ईटीवी की ख़बर का असर देखने को मिला है. अब इस सड़क को ठीक करने का काम चल रहा है.
ईटीवी भारत पर ख़बर दिखाए जाने के 2 दिन के भीतर PWD ने महर्षि दयानंद मार्ग में धंसी सड़क को पूरी तरह से ठीक कर दिया है. अब जेसीबी लगाकर वहां से मिट्टी हटाई जा रही है. अब ये सड़क आम लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दी गई है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि 4 दिन पहले इस जगह पर 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. सड़क जमीन में धंस गई थी और सीवर पाइप लाइन लीक होने की वजह से यह घटना हुई थी.
ये भी पढ़ें: घरेलू हिंसा मामले में पेश नहीं हुए सिंगर हनी सिंह, कोर्ट ने मांगा आमदनी और इनकम टैक्स रिटर्न का ब्यौरा
आज फिर से एक बार ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची तो हमारी खबर असर को देखने मिला. इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने ठीक कर दिया है. ऊपर से मिट्टी हटाने का काम जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है और इस मार्ग को आज ही लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.