नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातों की खबर हर दिन सामने आ रही है. ताजा मामले में साउथ दिल्ली की लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी दिल्ली का ही रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
27 मार्च को पैरोल पर छूटा
आरोपी का नाम तालीम है जो कि निजामुद्दीन के फुटपाथ पर रहता है. आरोपी पहले भी डकैती के 1 मामले, चोरी के 3 मामलों में शामिल पाया गया और आरोपी 27 मार्च, साल 2020 को पैरोल पर जेल से छूटकर आया था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की गई साइकिल, एक बटनदार चाकू भी जब्त किया है.
आरोपी ने कहा कि वह मादक पदार्थ का आदि है और नशीली दवाओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए वह छोटी-मोटी चोरी करता है. इसके अलावा यह भी पता चला है कि उसने लोधी कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्र में 4-5 साइकिल चुराई थी. साथ ही आरोपी ने लोधी कॉलोनी के क्षेत्र में कुछ मामूली चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात को भी कबूला है.