नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. प्रतिदिन हजारों मामले सामनें आ रहे हैं. मामलों की रफ्तार रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ा कर 17 मई तक कर दिया है.
सीएम के अनुसार ये लॉक और सख्त रहने वाला है. इसी बीच दिल्ली के नेशनल हाईवे 148A में इसका असर होता दिखाई दिया. दिल्ली हरियाणा एक्सप्रेस वे पर जहां लाखों की संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं, रविवार को वही गाड़ियां ना के बराबर चलती दिखाई दी.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन
लॉकडाउन का दिख रहा है असर
ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली-हरियाणा एक्सप्रेसवे का जायजा लिया, तो जहां हजारों की संख्या में गाड़ियां चलती है. उस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां ना के बराबर चलती दिखाई दी. बस कुछ गिनी-चुनी गाड़ियां ही एक्सप्रेस वे पर रफ्तार भरती नजर आई.