नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के साउथ जोन की तरफ से देवली गांव में रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को कैंप लगाकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपए का लोन दिया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया. वहीं इस कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की चैयरपर्सन नंदनी शर्मा के साथ डिप्टी चेयरपर्सन माया बिष्ट, निगम पार्षद अनीता सिंघल, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा भी मौजूद रहे.
भाजपा सरकार गरीबों के हित में काम कर रही
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने बताया कि निगन में बैठी भाजपा की सरकार गरीब लोगों के हित को देखते हुए उनके लिए काम कर रही है. जो लोग बहुत गरीब है और कोरोना के कारण उनका काम-धंधा चोपट हो गया है, इसको देखते हुए और गरीब लोगों को लोन दे रही है.
भाजपा की सरकार गरीबों को फिर से अपना काम संभालने के लिए 10,000 रुपए का लोन दे रही है. इतना ही नहीं इस लोन के साथ अगर आप इन पैसों का उपयोग ऑनलाइन के माध्यम से करते हैं तो इन लोगों को 1200 रुपए का अतिरिक्त कैश मिलेगा. अगर ये लोग अपना लोन समय पर देते हैं तो इन्हें फिर से निगम और बैंक की तरफ से लोन बढ़ाकर दिया जाएगा .
लाभार्थी को सिर्फ आधारकार्ड और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी
कैंप में 300 पात्र दुकानदारों को ऋण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये ऋण देने की शुरुआत की थी. इसके लिए लाभार्थी को सिर्फ आधारकार्ड और अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगी. बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना चाहिए और दुकानदार का नगर निगम में पंजीकरण होना चाहिए.
आवेदन करने के बाद निगम की ओर से उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा.वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद 10 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस राशि से जरूरतमंद व्यक्ति फल, सब्जी आदि की अपनी छोटी-मोटी दुकान चला सकता है.
ये भी पढ़ें:-वर्ल्ड वेटलैंड डे पर वैज्ञानिकों ने रखे विचार, लुप्त होती नदियों पर जताई चिंता
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उपजे आर्थिक संकट से उबरने में भी यह राशि गरीब दुकानदारों की सहायता करेगी. पूनम भाटी ने कहा कि जल्द ही कैंप लगने शुरू हो जाएंगे, इसलिए अपने पात्रता दस्तावेज के साथ लोग जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.