नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर क्षेत्र के सतबड़ी गांव की मुख्य सड़क के पास लगा विशाल कूड़े का अंबार लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब यहां सफाई कर दी गई है.
गांव में लगा था कूड़े का अंबार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' के तहत दिल्ली नगर निगम ने "गंदगी दिल्ली छोड़ो अभियान" चलाया है. जिसमें मुख्य सड़कें, गालियां और कूड़ा ढलाव में विशेष तौर पर साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा. लेकिन सतबड़ी से गुजरने वाली छतरपुर से भाटी माइन्स को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के पास कई दिनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ था.
लोगों ने ली राहत की सांस
जिसके कारण यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है. इस कूड़े ने सड़क पर कब्जा कर लिया था और यहां फैली गंदी बदबू लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही थी. साथ ही यहां बीमारियों का खतरा भी बना हुआ था. लेकिन अब यहां पूरे गंदगी के ढेर को साफ कर दिया गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.