नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नार्कोटिक्स स्क्वाड की टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार (Liquor smuggler arrested in Delhi) किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 7 कार्टन (350 क्वॉर्टर) अवैध शराब के साथ, अपराध के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान जेजे कॉलोनी, सेक्टर 3, द्वारका निवासी श्याम (पुत्र रविंद्र) के रूप में हुई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि नार्कोटिक्स स्क्वाड के कर्मचारियों को विशेष रूप से दक्षिण जिले के क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. टीम इलाके के अलग-अलग स्लॉट में दिन-रात गश्त कर रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त जानकारी मिली कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से शराब सप्लाई करने के लिए पुष्पा भवन, बीआरटी रोड से होकर गुजरेगा. इस सूचना को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया जिसके बाद एसीपी हरीश चंद ने नार्कोटिक्स स्क्वाड इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया जिसमें एसआई राजीव, हेड कॉन्स्टेबल संजय, कॉन्स्टेबल संदीप, छोटू राम और कॉन्स्टेबल अरुण को शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें-रोहिणी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 5 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
इसके बाद जानकारी को और विकसित किया गया और क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई. टीम ने पुष्पा भवन, बीआरटी रोड के पास रणनीतिक जाल बिछाया जिसके कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में आते देखा गया. मुखबिर के इशारे पर बाइक सवार को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए उसने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने लगा. हालांकि नार्कोटिक्स टीम ने उसका पीछ कर उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया. इसके बाद जब आरोपी के बैग की जांच की गई तो उसमें से 7 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई. आरोपी श्याम ने खुलासा किया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से दक्षिणी दिल्ली इलाके में शराब की सप्लाई करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर के आगे की जांच शुरू कर दी है.