नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 1284 क्वार्टर बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन के रुप में की गई है, जो संजय कैंप दक्षिणपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान
लगातार क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब तस्करी के मामलों को देखते हुए एसीपी विजय चंदेल ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में इलाके मे गश्त के लिए एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर संतोष रावत, एटीओ पीएसआई दीपक, कॉन्स्टेबल दीपक, लखन और धर्मवीर को शामिल किया गया. टीम इलाके में गश्त के दौरान करीब 10.30 बजे झुग्गी संजय कैंप के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति बच्चों के साथ-साथ वयस्क व्यक्ति को भी अवैध शराब बेच रहा था. इस बीच उसने पुलिस को देखा और भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया.