नई दिल्ली: चिराग दिल्ली में फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 2 अक्टूबर को किया था. अवसर था महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का. फुटओवर ब्रिज तो ठीक है, लेकिन लिफ्ट की वजह से दिक्कत है.
बता दें कि चिराग दिल्ली में स्थित मिलेनियम पार्क के पास दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फुटओवर ब्रिज बनवाया है. इसका मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को रोड क्रॉस करने में दिक्कत ना हो.
ब्रिज तो बन चुका है. लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन बुजुर्गों और दिव्यांगों को लिफ्ट चालू ना होने के चलते परेशानी की सामना करना पड़ रहा है.
'लिफ्ट है, पर चालू नहीं है'
हालांकि सरकार की तरफ से लिफ्ट भी बनवाई गई है. ये सोचकर कि दिव्यांगों और बुजुर्गों को परेशानी ना हो. मलाल ये है कि ये लिफ्ट आज तक चालू नहीं हो पाई. आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो टेक्नीशियन भी वहां पहुंचा. टेक्नीशियन किसी तरह लिफ्ट के गेट को बंद कर रहा है.
शौचालय भी पड़ा है बंद
वहां मौजूद लोगों से जब हमने बात की तो पता चला कि उद्घाटन हुए डेढ़ महीना हो गया, लेकिन अभी तक लिफ्ट चालू नहीं हुई. वहां बना शौचालय भी पूरे तरीके से बंद पड़ा है.
एक दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति फुटओवर ब्रिज पार कर रहा था. जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा
केजरीवाल सरकार सिर्फ वादे करती है. धरातल पर कुछ नहीं है.
एक दुकानदार से हमने बात की तो उसने कहा-
मैंने लिफ्ट को काम करते हुए कभी नहीं देखा. लिफ्ट बंद पड़ी है और धूल फांक रही है. दिलचस्प बात ये है कि ब्रिज पर अलग-अलग कंपनियों के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं. जिसके जरिए संबंधित विभाग पैसे भी कमा रहा है. लेकिन फिर भी लिफ्ट का काम नहीं हो रहा.