नई दिल्लीः महिला दिवस से एक दिन पहले सरोजिनी नगर मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिली. काफी संख्या में महिलाएं भी खरीदारी के लिए पहुंची थी. यहां महिलाओं के लिए खास तौर पर महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक पर पेट्रोलिंग की. पेट्रोलिंग कर रही इन महिला कांस्टेबलों को इसके लिए खास तरीके से ट्रेनिंग दी गई थी. इनको पेट्रोलिंग करते हुए महिलाएं खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही थीं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर पूरी दुनिया में विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं. आज महिलाओं की सुरक्षा अहम मुद्दा है. सरोजनी नगर मार्केट में रविवार होने के कारण ज्यादा भीड़ भार रहती है. इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिख रही थी. ऐसे में दिल्ली पुलिस की महिला कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग होने से खरीदारी करने आई महिलाओं के आत्मविश्वास वृद्धि हुई.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ऐतिहासिक फर्जीवाड़ा : चौधरी अनिल कुमार