नई दिल्ली: राजधानी के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर पर प्रशासन की उदासीनता सामने आई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सेंटर के मुख्य द्वार के पास कोई सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मरीजों के साथ अन्य लोगों को भी इस भयानक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ेंः-सरदार पटेल कोविड सेंटर में फैली गंदगी, प्रशासन उदासीन
बता दें कि इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के साथ आए परिजन भी घंटो बाहर इंतजार करते हैं. साथ ही कई तीमारदार, ऑटो, टैक्सी चालकों के साथ एम्बुलेंस ड्राइवर भी बहार ही बैठे रहते हैं. ऐसे में यहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था न होने के कारण इन लोगों में बीमारी खतरा बना हुआ है. जो कहीं न कहीं कोरोना के मामलों में और तेजी ला सकता है.