नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के छतरपुर इलाके में पनीर बेचने वाले 2 दुकानदार मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल दुकानदार विनोद की बेटी ने मामले की जानकारी महरौली थाने की पुलिस टीम को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्स में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
महरौली थाने की पुलिस ने बताया कि विनोद अपने परिवार के साथ छतरपुर इलाके में रहता है और वहीं पर एक दुकान पर पनीर भेजता है. उसके पड़ोस में ही आरोपी मशरूफ भी पनीर भेजता है. शुक्रवार शाम दोनों अपनी दुकान पर पहुंचे विनोद ने पनीर अपनी दुकान के बाहर रख लिया था. लेकिन मसरूफ इस बात से नाराज था.
उसने विनोद को पनीर अंदर रख कर बेचने के लिए कहा लेकिन विनोद ने मना कर दिया इसी बात पर मशरूफ ने विनोद पर चाकू से हमला कर दिया जिससे विनोद घायल हो गया. फिलहाल महरौली थाने की पुलिस ने इस मामले में विनोद की बेटी के बयान के आधार पर आरोपी मशरूफ के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मशरूफ हो मेहरौली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी मसरूफ से लगातार पूछताछ की जा रही है पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि मसरूफ और विनोद का झगड़ा कितने दिनों से चल रहा था