ETV Bharat / state

करोल बाग के व्यापारी पुलिस की मदद से कर रहे लोगों की मदद - करोल बाग पुलिस दिल्ली

दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. इसी बीच करोल बाग इलाके के व्यापारी दिल्ली पुलिस की मदद से फ्री में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देकर जरूरतमंदो मरीजों की मदद कर रहे हैं.

karol bagh merchants helping people with help of delhi police
दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:49 AM IST

नई दिल्ली: एक तरफ देश में जीनव रक्षक चीजों के मुनाफाखोर कालाबाजारी करने वालों ने अमानवीयता की हदें पार कर दी हैं. दूसरी तरफ इस संकट के वक्त कुछ लोगों ने अपनी इंसानियत की ऐसी मिसाल दी कि लोग सुनकर दंग रह गए.

व्यापारी पुलिस की मदद से कर रहे लोगों की मदद

आज जब लोग कफन को बेचकर भी पैसा कमाने का धंधा करने में लगे, उस वक्त करोल बाग के कारोबारी जिनके कारोबार के दरवाजों पर लॉकडाउन का ताला लग चुका है. ऐसे में कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए फ्री ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देकर मदद कर रहे हैं.



कंसन्ट्रेटर बंटवाने का काम करोल बाग थाने के एक हवलदार संदीप चावला और एक सिपाही विजेंद्र ने कर दिखाया. इन दोनों पुलिस कर्मियों को लोगों को बचाने के प्रेरित किया. इन दोनों पुलिस कर्मियों के कहने पर कारोबारीयों ने पहले 20 कंसन्ट्रेटर मंगा लिए. इसके बाद यह कंसन्ट्रेटर उन घरों में भेजे गए, जिन लोगों को ऑक्सीजन की तुरन्त जरूत पड़ रही थी.

ये भी पढ़ें:-AAP विधायक महेंद्र गोयल निशुल्क मुहैया करा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इन लोगों ने उत्साहित होकर 10 कंसन्ट्रेटर ओर बांटने के लिए मंगाए, जिससे और लोगों को बचाया जा सके. इस तरह यह कंसन्ट्रेटर लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहे हैं. जो ठीक हो जाता है, वो इनको कंसन्ट्रेटर वापिस कर देता है. यह उस कंसन्ट्रेटर को किसी दूसरे मरीज को दे देतें हैं. इस तरह इन लोगों ने कंसन्ट्रेटर मदद की श्रंखला बना ली है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कई अस्पतालों में सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन, देखिए सभी अस्पतालों का हाल

हवलदार संदीप चावला ने करोल बाग में सड़कों पर डेरा डाले गरीब लोगों को इस लॉकडाउन के कारण भुखों मरने से बचाया. करोल बाग पुलिस और स्थानीय कारोबारी मिलकर रोजाना लोगों को खाना भी खिला रह हैं. हवलदार संदीप ने सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य यह किया कि इलाके के कारोबारी लोगों से कई ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
मंगवाकर, ऐसे लोगों तक पहुंचाए जो ऑक्सीजन के बिना जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के कोविड अस्पतालों में सिर्फ 20 आईसीयू व वेंटिलेटर बेड ही शेष

मरीजों का जीवन बचाने के लिए कई दर्जन कंसन्ट्रेटर मंगा कर फ्री इस्तेमाल के लिए दिए हैं. इस प्रकार करोल बाग के यह दो पुलिसकर्मी कारोबारियों को मदद के लिए प्रेरित करके संकटमोचक बनकर काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली: एक तरफ देश में जीनव रक्षक चीजों के मुनाफाखोर कालाबाजारी करने वालों ने अमानवीयता की हदें पार कर दी हैं. दूसरी तरफ इस संकट के वक्त कुछ लोगों ने अपनी इंसानियत की ऐसी मिसाल दी कि लोग सुनकर दंग रह गए.

व्यापारी पुलिस की मदद से कर रहे लोगों की मदद

आज जब लोग कफन को बेचकर भी पैसा कमाने का धंधा करने में लगे, उस वक्त करोल बाग के कारोबारी जिनके कारोबार के दरवाजों पर लॉकडाउन का ताला लग चुका है. ऐसे में कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए फ्री ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देकर मदद कर रहे हैं.



कंसन्ट्रेटर बंटवाने का काम करोल बाग थाने के एक हवलदार संदीप चावला और एक सिपाही विजेंद्र ने कर दिखाया. इन दोनों पुलिस कर्मियों को लोगों को बचाने के प्रेरित किया. इन दोनों पुलिस कर्मियों के कहने पर कारोबारीयों ने पहले 20 कंसन्ट्रेटर मंगा लिए. इसके बाद यह कंसन्ट्रेटर उन घरों में भेजे गए, जिन लोगों को ऑक्सीजन की तुरन्त जरूत पड़ रही थी.

ये भी पढ़ें:-AAP विधायक महेंद्र गोयल निशुल्क मुहैया करा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इन लोगों ने उत्साहित होकर 10 कंसन्ट्रेटर ओर बांटने के लिए मंगाए, जिससे और लोगों को बचाया जा सके. इस तरह यह कंसन्ट्रेटर लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहे हैं. जो ठीक हो जाता है, वो इनको कंसन्ट्रेटर वापिस कर देता है. यह उस कंसन्ट्रेटर को किसी दूसरे मरीज को दे देतें हैं. इस तरह इन लोगों ने कंसन्ट्रेटर मदद की श्रंखला बना ली है.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कई अस्पतालों में सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन, देखिए सभी अस्पतालों का हाल

हवलदार संदीप चावला ने करोल बाग में सड़कों पर डेरा डाले गरीब लोगों को इस लॉकडाउन के कारण भुखों मरने से बचाया. करोल बाग पुलिस और स्थानीय कारोबारी मिलकर रोजाना लोगों को खाना भी खिला रह हैं. हवलदार संदीप ने सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य यह किया कि इलाके के कारोबारी लोगों से कई ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
मंगवाकर, ऐसे लोगों तक पहुंचाए जो ऑक्सीजन के बिना जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के कोविड अस्पतालों में सिर्फ 20 आईसीयू व वेंटिलेटर बेड ही शेष

मरीजों का जीवन बचाने के लिए कई दर्जन कंसन्ट्रेटर मंगा कर फ्री इस्तेमाल के लिए दिए हैं. इस प्रकार करोल बाग के यह दो पुलिसकर्मी कारोबारियों को मदद के लिए प्रेरित करके संकटमोचक बनकर काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.