नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पठान फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणी कॉम्पलेक्स से पंचशील विहार होते हुए करीब दो किलोमीटर तक विरोध जुलूस निकाला. इसके बाद अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका (burnt effigies of shahrukh and deepika). इस दौरान काफी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद वहां मौजूद रहे.
करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगवीर सिंह परमार ने बताया कि पठान फिल्म में भगवा का अपमान हुआ है और इस फिल्म की हिरोइन को भगवा कपड़े पहन कर आपत्तिजनक गाना दिखाया गया है. इससे लोगों में भारी रोष है. उन्होंने बताया कि भगवा और केसरिया हमारी सभ्यता और लघुता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि करणी सेना द्वारा इस फिल्म को अलवर जिले में नहीं चलाया जाएगा, इसलिए करणी सेना ने पठान फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान का पुतला और बैनर जलाया है.
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश भर में हिंदू संगठनों में सबसे ज्यादा विरोध इस फिल्म का करणी सेना कर रही है. करणी सेना ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर दिल्ली में यह फिल्म रिलीज होती है तो थिएटर मालिक अपनी जिम्मेदारी पर इसे रिलीज करें, क्योंकि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो हम थिएटर में तोड़फोड़ करेंगे और उसके जिम्मेदार वह खुद होंगे.
दरअसल, पूरा मामला पठान फिल्म के बेशर्म गाने को लेकर है, जिसमें दीपिका को भगवा कपड़े पहने हुए दिखाया गया है. उसको लेकर पूरा मामला देशभर में गर्माया हुआ है. इसी क्रम में राजधानी दिल्ली में भी आज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पहले जुलूस निकाला और उसके बाद शाहरुख और दीपिका के पुतले का दहन किया और चप्पल भी बरसाई.