ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड की 123 प्रॉपर्टी मामले पर कर्बला जोर बाग ने अमानतुल्लाह खान और केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को केंद्र सरकार ने कब्जे में लेने का फैसला लिया है. इन संपत्तियों में मस्जिद से लेकर कब्रिस्तान तक शामिल है. अब कर्बला जोर बाग ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान और सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:28 PM IST

वक्फ बोर्ड की 123 प्रॉपर्टी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्लीः केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को कब्जे में लेने का निर्णय लिया है. इन संपत्तियों में मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान शामिल हैं. बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने केंद्र के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ताजा मामला यह है कि वीएचपी ने कोर्ट में एक केस किया था कि सरकार ने जिन 123 प्रॉपर्टी को वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी घोषित किया है, उसके लिए फिर से दूसरी सरकार ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई. इसके बाद वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर नोटिस जारी हुआ, लेकिन इस मामले में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने ठीक से जवाब नहीं दिया.

अब इस पूरे मामले को लेकर कर्बला जोर बाग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसकी अध्यक्षता सैयद बहादुर अब्बास नकवी ने की. इसमें जनरल सेक्रेटरी अंजुमन ए हैदरी, मौलाना कल्बे जवाद, एडवोकेट महमूद प्राचा के साथ-साथ कई अन्य सदस्य शामिल हुए और वक्फ बोर्ड को लेकर बड़े खुलासे किए. इसमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि अभी जहां हम कर्बला जोर बाग में बैठे हैं, यह भी उन 123 प्रॉपर्टी में शामिल है. जबकि हकीकत यह है कि यहां सैकड़ों साल से कर्बला है. इसकी चारदीवारी 350 साल पुरानी है.

उन्होंने कहा कि दो सदस्यीय कमेटी में हमने हर बार वक्फ बोर्ड की जायदाद को लेकर सबूत भी दिए, लेकिन इसके खिलाफ भी L&D कोई सबूत नहीं पेश कर पाया. एक बड़ी साजिश केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान की तरफ से इस पूरे मामले में की गई. इस मामले में कोई भी बोर्ड रेजोल्यूशन पास नहीं कर पाया. सिर्फ केजरीवाल के घर पर बैठकर उन लोगों ने फैसला कर लिया और इसके बाद डिप्टी L&D की तरफ से कहा गया कि नोटिस का वक्फ बोर्ड ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद वक्फ की संपत्तियों पर खतरा मंडरा रहा है. अब यहां अगर कोई सरकार के लोग कब्जा करने आएंगे तो मुस्लिम समुदाय के लोग इसके बचाव में यहां खड़े होंगे. इस मामले में केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान के खिलाफ हम एफआईआर भी कराएंगे.

ये भी पढ़ेंः Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस

वहीं, मौलाना कल्बे जवाद ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. हम उनसे कहेंगे कि आप लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन हमारी संपत्तियों को क्यों छीना जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि चोर और लुटेरों को वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया, ताकि मुसलमान भीख मांगता रहे और उनके पैरों में खड़ा रहे. सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि जो भी वक्फ की जमीन थी, वह हमेशा बनी रहेगी. हम इन जमीनों के लिए जान दे देंगे, लेकिन जाने नहीं देंगे. शिया सुन्नी सब मिलकर इसकी हिफाजत के लिए लड़ेंगे. केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान की साजिश का पर्दाफाश करेंगे. यह अमानतुल्लाह नहीं है, खमानुतल्लाह खान है.

ये भी पढ़ेंः AAP lashed out at Delhi LG: विधानसभा की समितियों के कामकाज पर एलजी के हस्तक्षेप पर भड़की आम आदमी पार्टी

वक्फ बोर्ड की 123 प्रॉपर्टी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्लीः केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को कब्जे में लेने का निर्णय लिया है. इन संपत्तियों में मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान शामिल हैं. बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने केंद्र के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ताजा मामला यह है कि वीएचपी ने कोर्ट में एक केस किया था कि सरकार ने जिन 123 प्रॉपर्टी को वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी घोषित किया है, उसके लिए फिर से दूसरी सरकार ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई. इसके बाद वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर नोटिस जारी हुआ, लेकिन इस मामले में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने ठीक से जवाब नहीं दिया.

अब इस पूरे मामले को लेकर कर्बला जोर बाग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसकी अध्यक्षता सैयद बहादुर अब्बास नकवी ने की. इसमें जनरल सेक्रेटरी अंजुमन ए हैदरी, मौलाना कल्बे जवाद, एडवोकेट महमूद प्राचा के साथ-साथ कई अन्य सदस्य शामिल हुए और वक्फ बोर्ड को लेकर बड़े खुलासे किए. इसमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि अभी जहां हम कर्बला जोर बाग में बैठे हैं, यह भी उन 123 प्रॉपर्टी में शामिल है. जबकि हकीकत यह है कि यहां सैकड़ों साल से कर्बला है. इसकी चारदीवारी 350 साल पुरानी है.

उन्होंने कहा कि दो सदस्यीय कमेटी में हमने हर बार वक्फ बोर्ड की जायदाद को लेकर सबूत भी दिए, लेकिन इसके खिलाफ भी L&D कोई सबूत नहीं पेश कर पाया. एक बड़ी साजिश केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान की तरफ से इस पूरे मामले में की गई. इस मामले में कोई भी बोर्ड रेजोल्यूशन पास नहीं कर पाया. सिर्फ केजरीवाल के घर पर बैठकर उन लोगों ने फैसला कर लिया और इसके बाद डिप्टी L&D की तरफ से कहा गया कि नोटिस का वक्फ बोर्ड ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद वक्फ की संपत्तियों पर खतरा मंडरा रहा है. अब यहां अगर कोई सरकार के लोग कब्जा करने आएंगे तो मुस्लिम समुदाय के लोग इसके बचाव में यहां खड़े होंगे. इस मामले में केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान के खिलाफ हम एफआईआर भी कराएंगे.

ये भी पढ़ेंः Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस

वहीं, मौलाना कल्बे जवाद ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. हम उनसे कहेंगे कि आप लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन हमारी संपत्तियों को क्यों छीना जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि चोर और लुटेरों को वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया, ताकि मुसलमान भीख मांगता रहे और उनके पैरों में खड़ा रहे. सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि जो भी वक्फ की जमीन थी, वह हमेशा बनी रहेगी. हम इन जमीनों के लिए जान दे देंगे, लेकिन जाने नहीं देंगे. शिया सुन्नी सब मिलकर इसकी हिफाजत के लिए लड़ेंगे. केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान की साजिश का पर्दाफाश करेंगे. यह अमानतुल्लाह नहीं है, खमानुतल्लाह खान है.

ये भी पढ़ेंः AAP lashed out at Delhi LG: विधानसभा की समितियों के कामकाज पर एलजी के हस्तक्षेप पर भड़की आम आदमी पार्टी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.