नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा की जांच करने के लिए जेएनयू के कुलपति प्रो.जगदीश कुमार की ओर से 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. ये कमेटी पांच जनवरी को हुई घटना की छानबीन कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. रविवार को जेएनयू हॉस्टल में हुई हिंसा की घटना का पूरे देश में विरोध चल रहा है.
वहीं छात्रों में भी इसको लेकर खासा आक्रोश है. इस मामले की जांच को लेकर जेएनयू कुलपति प्रो.जगदीश कुमार की ओर से 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.
जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
कुलपति की ओर से गठित इस समिति में प्रोफेसर सुशांत मिश्रा, प्रो. मजहर आसिफ, प्रो. सुधीर प्रताप सिंह, प्रो. संतोष शुक्ला और डॉ. भास्वती दास शामिल हैं. बता दें कि कुलपति ने इस समिति को 5 जनवरी को हुई घटना की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.