नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले कई दिनों से सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं रविवार को कैब को लेकर मार्च का आयोजन किया गया था. देर शाम ये मार्च उग्र हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी. जिसमें डीटीसी की बस और दमकल की गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई.
इस पूरे मामले को लेकर जामिया शिक्षक संघ के सचिव माजिद जमील ने कहा कि प्रदर्शनकारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नाम लेकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस पूरी घटना की निंदा की और कहा कि जामिया शिक्षक संघ इस प्रदर्शन का हिस्सा नहीं है.
साथ ही उन्होंने ने छात्रों से अपील की और कहा कि राजनेताओं द्वारा नेतृत्व किए जा रहे इस दिशाहीन प्रदर्शन में अगर जामिया के छात्र भी हैं तो वो उससे दूरी बना लें.
वहीं इस पूरी घटना को देखते हुए जामिया शिक्षक संघ ने एग्जीक्यूटिव कमेटी की सोमवार को आपात बैठक बुलाई है.