नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चलते दिल्ली की सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक आश्रम चौक पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. आश्रम से भोगल जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसके चलते लाजपत नगर से निजामुद्दीन के रास्ते इंडिया गेट जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वाहनों का दबाव होने के चलते रिंग रोड पर दोनों तरफ भीषण जाम लगा हुआ है. (Jam at many places in Delhi due to Bharat Jodo Yatra)
आश्रम से भोगल जाने वाली लेन पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया. वहीं सरिता विहार से भोगल जाने वाले वाहन सवारों को रिंग रोड के रास्ते सनलाइट कालोनी और बारापुला के रास्ते गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस दौरान रिंग रोड पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. यातायात पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की.
रिंग रोड पर शनिवार सुबह से ही नोएडा आने वाले और जाने वाले मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे लोग घंटों की देरी से गंतव्य तक पहुंचे. कई घंटे तक रिंग रोड पर जाम की स्थित बनी रही. वहीं रिंग रोड पर यातायात की स्थिति के चलते लोगों ने बारापुला के रास्ते नोएडा जाने का मार्ग चुना जिसके कारण बारापुला पर भी कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई. करीब 3 घंटे तक लोग जाम में परेशान रहे. वहीं कालिंदी कुंज से सरिता विहार के रास्ते फरीदाबाद जाने वाले मार्ग पर भी वाहन सवारों को भी घंटो जाम का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर
कड़कड़डूमा गांव के रहने वाले भूपेश शर्मा ने बताया कि उन्हे अपनी बहन के घर फरीदाबाद जाना था. वह कालिंदी कुंज से सरिता विहार के रास्ते पर करीब दो घंटे तक जाम में फंसे रहे. इस दौरान उन्होने आंतरिक सड़कों के रास्ते मथुरा रोड पहुंचने का प्रयास किया. वहीं रिंग रोड पर मूल चंद से लेकर डीएनडी तक भीषण जाम लगा रहा. करीब पांच किलोमीटर की दूरी तक वाहन सवारों को जाम का सामना करना पड़ा. जाम के चलते कई लोग उल्टी दिशा में वाहन लेकर पहुंच गए जिससे नोएडा से आने वाले मार्ग पर भी यातायात बाधित रहा.
ये भी पढ़ें: विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार