नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली अपना 50वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर के. सिवन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसी कड़ी में आज आईआईटी दिल्ली की तरफ से प्रेस वार्ता रखी गई, जिसमें आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव द्वारा पिछले सालों में किए अपने रिसर्च और खोले गए नए डिपार्टमेंट और कोर्सों के बारे में जानकारी दी.
IIT दिल्ली मना रहा 50 वां दीक्षांत समारोह
प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने ईटीवी भारत से कहा कि यह आईआईटी का स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह है और हम billion-dollar एंडोमेंट ड्राइव की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं. क्योंकि आईआईटी दिल्ली ने एलुमनाई एंडोमेंट फंड की शुरुआत की है, जिसकी घोषणा भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की और इसमें पूर्व छात्रों द्वारा 250 करोड रुपए का फंड दिया गया है.
शुरू होंगे नए मास्टर कोर्स
उन्होंने बताया कि आईआईटी द्वारा कई नए शैक्षणिक संस्थानों और कोर्स की शुरुआत की गई है. और आने वाले समय में भी कई मास्टर कोर्स शुरू किए जाएंगे. प्रोफेसर राव ने बताया कि आईआईटी में बैचलर में दाखिला लेने के लिए जेईई का एंट्रेंस क्लियर करना होता है, वहीं मास्टर में दाखिले के लिए गेट का एंट्रेंस होता है. लेकिन जो नए कोर्स मास्टर के लिए शुरू किए जाएंगे, उसके लिए आईआईटी का ही एक पेपर होगा, जो छात्रों को क्लियर करना होगा.
कल्चर एक्टिविटीज के लिए शुरू होगा नया कोर्स
राव ने कहा कि IIT कल्चर एक्टिविटीज के लिए भी प्रोग्राम शुरू करेगा, जिससे की छात्र पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटीज में भी अपनी दिलचस्पी दिखा सकेंगे.
इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के दर्जे पर जताई खुशी
इसके अलावा आईआईटी को हाल ही में मिले इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के दर्जे पर भी हमने प्रोफेसर राव से बात की. जिस पर उनका कहना था कि आईआईटी दिल्ली इसका समर्थन करती है और हम इस टैग से खुश हैं क्योंकि आईआईटी दिल्ली यह डिजर्व करती है.