ETV Bharat / state

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 100 मेडिकल स्टाफ को किया गया क्वारंटीन - corona virus news

दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के 100 लोगों को क्वारंटाइन के लिए भेजा दिया गया है. दरअसल, एक डॉक्टर और लिफ्टमैन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया.

jag pravesh chandra  hospital i
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 100 मेडिकल स्टाफ क्वारंटीन
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल भी बाबू जगजीवन राम अस्पताल बनने की राह पर है. जहां 60 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नर्सिंग स्टाफ एमएस की लापरवाही के चलते यहां के तकरीबन 100 हेल्थ वर्कर्स को होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है. हालांकि इनकी कोरोना संक्रमण की जांच हो गयी है, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है.

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 100 मेडिकल स्टाफ क्वारंटीन

24 अप्रैल को आई रिपोर्ट पॉजिटिव

आपको बता दें कि जगप्रवेश अस्पताल के एक लिफ्टमैन और एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. जूनियर डॉक्टर बाल रोग विभाग में 15 अप्रैल से ही काम कर रही थी. 17 अप्रैल को जुखाम और खांसी जैसे लक्षण दिखने लगे थे, लेकिन चिकित्सा अधीक्षक ने इस तरफ कोई ध्यान देने के बजाय उनकी ड्यूटी लगाते रहे.

24 अप्रैल तक वह अस्पताल में ड्यूटी पर आती रही. उसी दिन उनकी रिपोर्ट जब पॉजिटिव आयी तो उन्हे घर भेज दिया गया, जहां उन्होने अपने आरडब्ल्यूए की मदद से एरिया के नोडल अधिकारी से संपर्क किया, जिसके बाद उन्हे कोविड फैसिलिटी सेंटर भेजा गया.


एक और बड़ी लापरवाही

अस्पताल के एक सीनियर नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि 21 अप्रैल को अस्पताल के कैजुअल्टी में एक कोरोना संदिग्ध सीरियस मरीज आयी थी. उसकी कंडीशन बहुत ही क्रिटिकल थी. उसे तुरंत एम्बुलेंस से एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया, वहां उसकी मौत हो गयी.

उसके बाद जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह कोविड पॉजिटिव पायी गयी. इसकी सूचना एलएनजेपी की तरफ से अस्पताल को भेजकर आवश्यक एहतियात बरतने को कहा गया, लेकिन इसके बावजूद भी कैजुअल्टी विभाग को जारी रखा गया. वहां काम करने वाले 5-5 जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को इसके बार में सतर्क भी नहीं किया गया.


एमएस ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

जब अस्पताल के एमएस डॉ. आदर्श कुमार से अस्पताल के क्वारंटाइन किये गए स्टाफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर में बताते हैं. उसके बाद जब दोबारा उनसे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जब उन्हें मैसेज किया गया उसका भी कोई जवाब नहीं आया.




नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल भी बाबू जगजीवन राम अस्पताल बनने की राह पर है. जहां 60 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नर्सिंग स्टाफ एमएस की लापरवाही के चलते यहां के तकरीबन 100 हेल्थ वर्कर्स को होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है. हालांकि इनकी कोरोना संक्रमण की जांच हो गयी है, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है.

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 100 मेडिकल स्टाफ क्वारंटीन

24 अप्रैल को आई रिपोर्ट पॉजिटिव

आपको बता दें कि जगप्रवेश अस्पताल के एक लिफ्टमैन और एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. जूनियर डॉक्टर बाल रोग विभाग में 15 अप्रैल से ही काम कर रही थी. 17 अप्रैल को जुखाम और खांसी जैसे लक्षण दिखने लगे थे, लेकिन चिकित्सा अधीक्षक ने इस तरफ कोई ध्यान देने के बजाय उनकी ड्यूटी लगाते रहे.

24 अप्रैल तक वह अस्पताल में ड्यूटी पर आती रही. उसी दिन उनकी रिपोर्ट जब पॉजिटिव आयी तो उन्हे घर भेज दिया गया, जहां उन्होने अपने आरडब्ल्यूए की मदद से एरिया के नोडल अधिकारी से संपर्क किया, जिसके बाद उन्हे कोविड फैसिलिटी सेंटर भेजा गया.


एक और बड़ी लापरवाही

अस्पताल के एक सीनियर नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि 21 अप्रैल को अस्पताल के कैजुअल्टी में एक कोरोना संदिग्ध सीरियस मरीज आयी थी. उसकी कंडीशन बहुत ही क्रिटिकल थी. उसे तुरंत एम्बुलेंस से एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया, वहां उसकी मौत हो गयी.

उसके बाद जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह कोविड पॉजिटिव पायी गयी. इसकी सूचना एलएनजेपी की तरफ से अस्पताल को भेजकर आवश्यक एहतियात बरतने को कहा गया, लेकिन इसके बावजूद भी कैजुअल्टी विभाग को जारी रखा गया. वहां काम करने वाले 5-5 जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को इसके बार में सतर्क भी नहीं किया गया.


एमएस ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

जब अस्पताल के एमएस डॉ. आदर्श कुमार से अस्पताल के क्वारंटाइन किये गए स्टाफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर में बताते हैं. उसके बाद जब दोबारा उनसे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जब उन्हें मैसेज किया गया उसका भी कोई जवाब नहीं आया.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.