नई दिल्ली: कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के ढांचे में लगीं मूर्तियों को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है. हिन्दु संगठनों को खासकर उल्टी लगीं भगवान गणेश की दो मूर्तियां को लेकर अधिक नाराजगी है. उनका कहना है कि वहां मस्जिद में लगीं मूर्तियों को देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. इन्हें हटाया जाना चाहिए. इन संगठनों ने मांग की है कि मस्जिद के ढांचे पर लगीं सभी मूर्तियां निकालकर इन्हें प्रतिष्ठित किया जाए और उन्हें पूजा करने की अनुमति दी जाए.
इसके साथ ही कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ किए जाने की भी मांग उन्होंने उठा दी है. इन मांगों को लेकर यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने अन्य हिन्दू संगठनों को साथ लेकर मंगलवार यानी आज कुतुबमीनार परिसर में दोपहर में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की है.
जय भगवान गोयल ने कहा है कि वह अपने समर्थकों के साथ वहां जाएंगे कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के नाम से जाने जा रहे ढांचे को मंदिर घोषित करने की मांग करेंगे. वहां हनुमान चालीसा पढेंगे, उन्होंने कहा कि वे किसी भी अन्य धर्म के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं. वह केवल अपनी बात कर रहे हैं कि जब ढांचे पर हमारे भगवान की मूर्तियां लगी हैं तो उन्हें वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए या फिर सभी मूर्तियां ढांचे से निकाली जाएं और वहां एक स्थान पर स्थापित की जाएं, जहां उन्हें पूजा करने की अनुमति दी जाए.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप