नई दिल्ली: लाजपत नगर थाने में एक गेस्ट हाउस संचालक को पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पुलिस ने युवक से पांच लाख रुपए की मांग की थी. युवक ने पैसे देने से मना किया तो पुलिस ने उसे गेस्ट हाउस बंद करा देने की धमकी दी. युवक ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं जिसके बाद लाजपत नगर थाने के एसएचओ ने सबके सामने युवक को कई थप्पड़ जड़ दिये. युवक का आरोप है कि उसे पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंद करके पीटा. युवक ने आरोप लगाया है कि एसएचओ और एक एसआई ने उससे पैसे मांगे थे.
ये भी पढ़ें: कोटला मुबारकपुर थाने का SI हुआ सस्पेंड, SHO पर लगाए थे गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सोनू नाम का युवक लाजपत नगर में गेस्ट हाउस चलाता है. उसके गेस्ट हाउस में एक युवक और एक युवती आकार रुके हुए थे. युवती ने युवक पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए पीसीआर कॉल कर दी. हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया और वे चले गए. इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सोनू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. वहां पुलिस ने उससे पांच लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने कहा यदि उसने पैसे नहीं दिए तो गेस्ट हाउस बंद करा देंगे. इस पर युवक ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. इतना सुनते ही एसएचओ आग बबूला हो गए और युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए.
पीड़ित युवक का आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे एक कमरे में बंद करके जमकर पीटा. पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. गेस्ट हाउस संचालक ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. इस बारे में पुलिस का पक्ष जाने के लिए डीसीपी राजेश देव को कॉल किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप