ETV Bharat / state

अतिक्रमण एक संगठित माफिया है: विधायक सौरभ भारद्वाज

दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) इलाके में अतिक्रमण से स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर कैलाश विधानसभा के विधायक सौरभ भारद्वाज और चितरंजन पार्क के निगम पार्षद और डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना से की.

encroachment in Chintaranjan Park area
चितरंजन पार्क अतिक्रमण
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:44 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हर इलाके में अतिक्रमण की समस्या से लोग दो-चार हो रहे हैं, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) इलाके में अतिक्रमण से स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं. यहां लोग फुटपाथ पर ठीक से चल भी नहीं पा रहे और सड़कों पर दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हुए चलने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर कैलाश विधानसभा के विधायक सौरभ भारद्वाज और चितरंजन पार्क के निगम पार्षद और डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना से की.

चितरंजन पार्क पहुंचे विधायक और SDMC डिप्टी मेयर

इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों, संबंधित अधिकारियों और आरडब्ल्यूए सहित स्थानीय निवासियों के साथ पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और वो जगहें चिन्हित की जहां अतिक्रमण सबसे ज्यादा हो रखा है. साथ ही उन्होंने आम जनता को आश्वासन दिया कि इस समस्या खत्म किया जाएगा. गौरतलब है कि सौरभ भारद्वाज ने अतिक्रमण को एक संगठित माफिया बताया.



अतिक्रमण एक संगठित माफिया है

वहीं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अतिक्रमण की समस्या कोई छोटी मोटी समस्या नहीं, बल्कि ये एक संगठित माफिया है. जिसे तोड़ने में समय लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एक साथ सब को हटाने की कोशिश करेंगे, तो कामयाबी हासिल नहीं होगी. इसीलिए तय किया गया है कि पहले उन जगहों को चिन्हित किया जाए जहां पर अतिक्रमण की समस्या सामने आ रही हैं और फिर उसे एक एक करके हटाया जाए.

साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को भी ये सुझाव दिया गया है कि वो हर सप्ताह आकर एक्शन लें और अतिक्रमण करने वालों को हटाएं. अगर इस कार्य में निरंतरता बनी रहेगी, तो अतिक्रमण की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

वहीं चितरंजन पार्क से निगम पार्षद और दक्षिण दिल्ली नगर निगम डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना ने कहा कि अतिक्रमण के बारे में उनके पास या निगम के अधिकारियों पर जैसे ही शिकायत आती है. उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है.

उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को भी ये निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण को हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण ना होने दिया जाए. इसका पूरा ख्याल संबंधित अधिकारी रखें. इसके अलावा उन्होंने कहा चितरंजन पार्क में दो तहबाजारी है जिस को मंजूरी मिली हुई है. इसके अतिरिक्त जिस किसी ने भी अतिक्रमण किया हुआ है. उसे जल्द ही नोटिस देकर हटा दिया जाएगा.



फुटपाथ पर अतिक्रमण से सड़क पर चलने के लिए मजबूर

वहीं इन दावों के विपरीत स्थानीय निवासी अतिक्रमण की समस्या से खासे परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी उन बुजुर्ग व्यक्तियों को हो रही है जो सुबह टहलने के लिए घरों से निकलते हैं. उनका कहना है कि जो फुटपाथ आम जनता के पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन उस पर अतिक्रमण के चलते वो रोड पर चलने को मजबूर हो जाते हैं. जहां गाड़ियों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में दुर्घटना का भी संकट आता है, लेकिन जब फुटपाथ पर चलने की जगह ही नहीं तो वो क्या कर सकते हैं. इसके अलावा अतिक्रमण होने से वाहन की पार्किंग की भी समस्या बनी रहती है.

वहीं चितरंजन पार्क वार्ड के लोगों को विधायक सौरभ भारद्वाज और निगम पार्षद सुभाष भड़ाना से आश्वासन मिला कि जल्द ही उनके इलाके अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हर इलाके में अतिक्रमण की समस्या से लोग दो-चार हो रहे हैं, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) इलाके में अतिक्रमण से स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं. यहां लोग फुटपाथ पर ठीक से चल भी नहीं पा रहे और सड़कों पर दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हुए चलने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर कैलाश विधानसभा के विधायक सौरभ भारद्वाज और चितरंजन पार्क के निगम पार्षद और डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना से की.

चितरंजन पार्क पहुंचे विधायक और SDMC डिप्टी मेयर

इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों, संबंधित अधिकारियों और आरडब्ल्यूए सहित स्थानीय निवासियों के साथ पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और वो जगहें चिन्हित की जहां अतिक्रमण सबसे ज्यादा हो रखा है. साथ ही उन्होंने आम जनता को आश्वासन दिया कि इस समस्या खत्म किया जाएगा. गौरतलब है कि सौरभ भारद्वाज ने अतिक्रमण को एक संगठित माफिया बताया.



अतिक्रमण एक संगठित माफिया है

वहीं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अतिक्रमण की समस्या कोई छोटी मोटी समस्या नहीं, बल्कि ये एक संगठित माफिया है. जिसे तोड़ने में समय लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एक साथ सब को हटाने की कोशिश करेंगे, तो कामयाबी हासिल नहीं होगी. इसीलिए तय किया गया है कि पहले उन जगहों को चिन्हित किया जाए जहां पर अतिक्रमण की समस्या सामने आ रही हैं और फिर उसे एक एक करके हटाया जाए.

साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को भी ये सुझाव दिया गया है कि वो हर सप्ताह आकर एक्शन लें और अतिक्रमण करने वालों को हटाएं. अगर इस कार्य में निरंतरता बनी रहेगी, तो अतिक्रमण की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

वहीं चितरंजन पार्क से निगम पार्षद और दक्षिण दिल्ली नगर निगम डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना ने कहा कि अतिक्रमण के बारे में उनके पास या निगम के अधिकारियों पर जैसे ही शिकायत आती है. उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है.

उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को भी ये निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण को हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण ना होने दिया जाए. इसका पूरा ख्याल संबंधित अधिकारी रखें. इसके अलावा उन्होंने कहा चितरंजन पार्क में दो तहबाजारी है जिस को मंजूरी मिली हुई है. इसके अतिरिक्त जिस किसी ने भी अतिक्रमण किया हुआ है. उसे जल्द ही नोटिस देकर हटा दिया जाएगा.



फुटपाथ पर अतिक्रमण से सड़क पर चलने के लिए मजबूर

वहीं इन दावों के विपरीत स्थानीय निवासी अतिक्रमण की समस्या से खासे परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी उन बुजुर्ग व्यक्तियों को हो रही है जो सुबह टहलने के लिए घरों से निकलते हैं. उनका कहना है कि जो फुटपाथ आम जनता के पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन उस पर अतिक्रमण के चलते वो रोड पर चलने को मजबूर हो जाते हैं. जहां गाड़ियों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में दुर्घटना का भी संकट आता है, लेकिन जब फुटपाथ पर चलने की जगह ही नहीं तो वो क्या कर सकते हैं. इसके अलावा अतिक्रमण होने से वाहन की पार्किंग की भी समस्या बनी रहती है.

वहीं चितरंजन पार्क वार्ड के लोगों को विधायक सौरभ भारद्वाज और निगम पार्षद सुभाष भड़ाना से आश्वासन मिला कि जल्द ही उनके इलाके अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.