नई दिल्ली: देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है. इस वर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ (Delhi Govardhan Puja festival celebration) त्योहारों को मनाया जा रहा है. दरअसल बीते दो सालों से कोरोना महामारी के कारण लोग मन मुताबिक त्योहार नहीं मना रहे थे. लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण लोगों में एक अलग ही खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाई गई, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
देश भर में बुधवार को गोवर्धन पूजा का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में दिल्ली में भी इस पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखा. दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में लोगों के द्वारा गोवर्धन भगवान की पूजा की गई. इसके लिए गोबर से भगवान गोवर्धन की आकृति बनाई गई और उनको खूबसूरत फूलों से सजाया गया और उनकी पूजा अर्चना भी की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर भड़के स्वामी जितेंद्रानंद, बोले-शराब ठेकों पर भगवान का अपमान कराना चाहते हैं
बता दें मान्यताओं के अनुसार गोवर्धन भगवान की आकृति गोबर से बनाई जाती है और फिर फूलों से उसको सजाया जाता है. भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना के दौरान उनकी परिक्रमा की जाती है और फिर उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है. पूरी दिल्ली के साथ-साथ दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में भी इस पर्व को खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप