ETV Bharat / state

IIT दिल्ली में स्टूडेंट ने किया सुसाइड, तीन सब्जेक्ट में हुआ था फेल - Fourth year student of IIT Delhi commits suicide

आईआईटी दिल्ली के अंतिम वर्ष के छात्र ने अपने हॉस्टल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

फोर्थ ईयर के छात्र ने की आत्महत्या
फोर्थ ईयर के छात्र ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के फाइनल ईयर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि छात्र ने उदयगिरी हॉस्टल के रूम में सुसाइड किया है. पुलिस को इस घटना की सूचना शनिवार देर रात को मिली. वहीं, इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस कहना है कि देर रात पीसीआर कॉल से सूचना मिली कि एक छात्र अपने रूम में बंद है. कोई आवाज अंदर से नहीं आ रही और ना ही फोन उठा रहा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि लड़का मृत अवस्था में पड़ा है.

बता दें, मौके पर आईआईटी प्रशासन भी पहुंच गई और जांच कर रही है. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक छात्र की पहचान आयुष आशना (20) के तौर पर हुई है. वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था. मृतक छात्र मूल रूप से बरेली यूपी का रहने वाला था. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा तीन विषय में फेल हो गया था, जिसके बाद से वो लगातार डिप्रेशन में रह रहा था.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: नरेला में घरेलू कलह की वजह से शख्स ने पत्नी की पेचकस घोपकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाई

गौरतलब है कि आईआईटी जैसे बड़े संस्थानों में छात्रों के आत्महत्या के मामले काफी चिंताजनक है. इससे पहले फरवरी में आईआईट बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी ने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद आईआईटी मद्रास के 3 छात्रों ने आत्महत्या कर लिया था.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के फाइनल ईयर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि छात्र ने उदयगिरी हॉस्टल के रूम में सुसाइड किया है. पुलिस को इस घटना की सूचना शनिवार देर रात को मिली. वहीं, इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस कहना है कि देर रात पीसीआर कॉल से सूचना मिली कि एक छात्र अपने रूम में बंद है. कोई आवाज अंदर से नहीं आ रही और ना ही फोन उठा रहा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि लड़का मृत अवस्था में पड़ा है.

बता दें, मौके पर आईआईटी प्रशासन भी पहुंच गई और जांच कर रही है. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक छात्र की पहचान आयुष आशना (20) के तौर पर हुई है. वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था. मृतक छात्र मूल रूप से बरेली यूपी का रहने वाला था. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा तीन विषय में फेल हो गया था, जिसके बाद से वो लगातार डिप्रेशन में रह रहा था.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: नरेला में घरेलू कलह की वजह से शख्स ने पत्नी की पेचकस घोपकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाई

गौरतलब है कि आईआईटी जैसे बड़े संस्थानों में छात्रों के आत्महत्या के मामले काफी चिंताजनक है. इससे पहले फरवरी में आईआईट बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी ने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद आईआईटी मद्रास के 3 छात्रों ने आत्महत्या कर लिया था.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.