नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व पूर्व सांसद सईदुज्जमा और उनकी पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सईदुज्जमा की पत्नी और बेटा सलमान सईद भी कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज भी अपोलो हॉस्पिटल में ही चल रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कल से लगभग बंद हो जाएगा 18+ का वैक्सीनेशन, केंद्र से सप्लाई की अपील
यूपी के पूर्व गृहमंत्री पत्नी समेत अस्पताल में भर्ती
यूपी के पूर्व गृहमंत्री सईदुज्जमा की पत्नी निगार सईद सबसे पहले संक्रमित हुईं थीं. उनकी रिपोर्ट 19 मई को आई, जिसके बाद उन्हें शहर के कोविड हॉस्पिटल डिवाइन में भर्ती करा दिया गया. 22 मई को सईदुज्जमा और उनके बेटे सलमान जमा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई.
ये भी पढ़ें- सागर पहलवान हत्याकांड: 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया सुशील, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
बेटे सलमान सईद ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
बेटे सलमान सईद ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि पहले वह कोविड पॉजिटिव आईं जिसके बाद उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है और आज उनके पिता को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा है कि लोग हमारे लिए भी दुआ करें और अपना भी ख्याल रखें क्योंकि इस कोरोना बीमारी से हम जूझ रहे हैं हम नहीं चाहते कि आप लोग भी इस तरह की प्रॉब्लम फेस करें इसलिए आपके घर पर रहे और अपना ख्याल रखें.